आ रहा है केटीएम ड्यूक का यह नया अवतार

भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन बाइक ड्यूक से हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली आस्‍ट्रीया की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम अपने बाइक रेंज में इजाफा करने जा रहा है। इस बार केटीएम अपने ड्यूक सीरीज में 373 सीसी की क्षमता की बाइक को पेश करने जा रहा है। आपको बता दें कि इस इंजन क्षमता के साथ भारतीय बाजार में यह पहली बाइक होगी।

अभी तक केटीएम की इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किये जाने पर कयास लगाये जा रहें थें। लेकिन कंपनी ने अब खुद इस बात की तस्‍दीक कर दी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार केटीएम अपने इस नये बाइक को आगामी 25 जून को भारतीय बाजार में पेश करने जा रहा है। गौरतबल हो कि कंपनी ने इस बाइक को बेहत ही आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन क्षमता से से भी सजाया है।

ktm-duke-390-launch-date-confirmed

केटीएम ने इस बाइक में 373 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 43 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में मेटजेलर टॉयर का प्रयोग किया है। जो कि पिछली ड्यूक में एमआरएफ का प्रयोग किया गया था। बेहद ही आकर्षक लुक से सजी हुई नई केटीएम ड्यूक 390 भारतीय युवाओं को बेहद पसंद आयेगी।

हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास रखेगी। खैर आप बस बने रहिये हमारे साथ ड्राइवस्‍पार्क आपको केटीएम ड्यूक 390 से जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराता रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM Duke 390 launch date has been confirmed. KTM Duke 390 will be launched on 25 June. KTM revealed the Duke 390 launch date on facebook. KTM Duke 390 pics.
Story first published: Wednesday, June 12, 2013, 12:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X