कावासाकी ने पेश की शानदार बाइक जेड 1000, कीमत 12.5 लाख रुपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने देश की सड़क पर अपनी शानदार स्‍पोर्ट बाइक कावासाकी जेड 1000 को पेश कर दिया है। आपको बता दें कि, हमने हाल ही में अपने एक लेख में इस बाइक को बाजार में पेश करने की बात कही थी।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई कावासाकी जेड 1000 की कीमत 12.5 लाख रुपये तय की गई है। जैसे कि इस बाइक की कीमत उंची है ठीक वैसे ही ये बाइक भी बेहद ही खास है। पूरी तरह से नेक्‍ड लुक वाली इस बाइक में कंपनी ने 1043 सीसी की क्षमता का लिक्‍वीड कूल इंजन का प्रयोग किया है।

Kawasaki Brings The Z1000 To India

इसके अलावा 16 वॉल्‍व युक्‍त 4 सिलेंडर का इनलाईन इंजन बाइक को 142 पीएस की बेहतरीन शक्ति प्रदान करता है। आपको बता दें कि, कावासाकी जेड 1000 को कंपनी कम्‍पलिटली बिल्‍ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर भारतीय बाजार में लेकर आई है। गौरतलब हो कि कावासाकी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिती को और भी मजबूत कर रही है।

इस योजना के अन्‍तर्गत कंपनी हर वर्ष भारत में दो नये शोरूम की शुरूआत करने की योजना बना रही है। कावासाकी जेड 1000 मुख्‍य रूप से केवल एक ही रंग में उपलब्‍ध है, ग्रे और ग्रीन कलॅर के साथ ये नई बाइक काफी आकर्षक लग रही है।

Kawasaki Z1000

कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग की शुरूआत कर चुकी है। इतना ही नहीं, इस बाइक के साथ ही कंपनी अपने लाईन-अप में दो नये मॉडलों को भी पेश करने की योजना बना रही है। जो कि अगले वर्ष तक बाजार में पेश कर दी जायेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki has launches its most awaited sport bike Z1000 in Indian market, priced at INR 12.5 lakhs (Ex-showroom, Pune).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X