जॉन अब्राहम को मिली ये शानदार बाइक

By Ashwani

बॉलीवुड के हंक और मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम को स्‍पीड और बेहतरीन बेहतरीन बाइकों से खासा लगाव है। ये सभी जानते हैं कि उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों का बेहतरीन कलेक्‍शन है। लेकिन अब जॉन के के बेहतरीन बाइकों के कलेक्‍शन में एक और नाम जुड़ गया है।

जी हां, अब जॉन अब्राहम बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक अप्रीलिया से फर्राटा भरते नजर आयेंगे। आपको बता दें कि, पहले से ही जॉन के पास बेहतरीन यामहा आर1, यामहा वी मैक्‍स, सुजुकी हायाबुशा बाइकें मौजूद है। अप्रीलिया ने एक इवेंट के दौरान इस नई बाइक की चाभी सौपी हैं।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई अप्रीलिया की इस नई बाइक को देखकर आपके मुंह से भी वॉह निकल जायेगा। जॉन अब्राहम अब अप्रीलिया के बेहतरीन बाइक अप्रीलिया आरएसवी4 के मालिक बन गयें हैं।

अपनी नई बाइक की चाभी मिलने के दौरान जॉन अब्राहम ने बताया कि, यह मेरे लिये बेहद ही गौरव का क्षण हैं, अप्रीलिया आरएसवी4 मेरी ड्रीम बाइक थी। मैं काफी दिनों से इस बाइक को खरीदना चाहता था। उन्‍होनें पियाजियो को धन्‍यवाद कहते हुये बताया कि, मैं पियाजियो को धन्‍यवाद करता हूं कि इस बेहतरीन बाइक की चाभी मुझे सौंपी।

john-abraham-s-expand-superbike-collection-aprilia

पियाजियो ने अपने इस बाइक डीलिवरी के लिये एक खास इवेंट का आयोजन किया था। इस इंवेट को पियाजियो व्‍हीकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रवि चोपड़ा ने संचालित किया। आपको बता दें कि, इस बाइक में कंपनी ने 1,000 सीसी की क्षमता का वी4 इंजन प्रयोग किया है। इसके जो कि बाइक को 184 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा अप्रीलिया आरएसवी4 की स्‍पीड भी बेहद ही शानदार है। जी हां, इस बाइक को 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने के लिये महज 3 सेकेंड का वक्‍त चाहिये होता है। ये स्‍पोर्टी बाइक जितना अपने लुक से आपको प्रभावित करती है, इसकी स्‍पीड भी उतनी ही दमदार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
John Abraham has purchased an Aprilia RSV4 superbike. The Aprilia RSV4 was handed over to John by Piaggio in an event in Mumbai.
Story first published: Saturday, September 21, 2013, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X