होंडा ने कर्नाटक में शुरू किया नया संयंत्र

honda two wheelers
भारतीय बजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल्‍स ने देश में अपने एक नये संयंत्र की शुरूआत की है। इस बार होंडा ने कर्नाटक कोलार नामक जगह पर अपने इस नये संयंत्र का शुभारंभ किया है। इसी के साथ देश में होंडा का यह तीसरा संयंत्र शुरू किया गया है। आपको बता दें कि कोलार जिला बैंगलूरू से कुल 52‍ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

गौरतलब हो कि इस संयंत्र के निर्माण में 1,350 करोड़ रुपये निवेश किया गया है। होंडा इस संयंत्र में जून से उत्पादन शुरू हो जाएगा। नए संयंत्र के चालू हो जाने से कंपनी की चालू वित्त वर्ष में समेकित वार्षिक उत्पादन क्षमता 64 फीसदी बढ़ जाएगी। नए संयंत्र में पहले चरण में 12 लाख वाहन और दूसरे चरण में अतिरिक्त छह लाख वाहन का उत्पादन किया जा सकेगा।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी कीटा मुरामासु ने कहा कि विस्तारित उत्पादन क्षमता से विकास को बढ़ावा मिलेगा और इसे 2,500 बिक्री केंद्रों के जरिए हासिल किया जाएगा। इसके साथ ही मार्केट लीडर बनने के लिए हम नए उत्पाद भी लाएंगे।

इस संयंत्र में व्यापक पैमाने पर ड्रीम युगा मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटर का उत्पादन करने की कंपनी की योजना है। इस वक्त कंपनी के दो संयंत्र हैं। पहला हरियाणा के मानेसर में और दूसरा राजस्थान के तापुकरा में। हीरो से अलग होने के बाद होंडा तेजी से भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन बढ़ा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Two Wheelers inagurated new manufacturing plant in Kolar's Narsapura area, near Bangalore. Honda Two Wheelers new karnataka Manufacturing plant capacity to 18 lakh by the end of 2013-14.
Story first published: Wednesday, May 29, 2013, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X