होंडा ने पेश किया ड्रीम युगा का नया अवतार

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कम्‍यूटर बाइक, ड्रीम युगा का नया अवतार पेश किया है। आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने ड्रीम युगा को बाजार में पेश किया था। इस बार कंपनी ने ड्रीम युगा को नई तकनीकी के साथ बाजार में उतारा है। होंडा ने नई ड्रीम युगा में अपनी लोकप्रिय एचईटी (होंडा इको टेक्‍नोलॉजी) का प्रयोग किया है।

आपको बता दें कि होंडा ने अपनी इस नई तकनीकी युक्‍त बाइक को भारतीय बाजार में, 45,101 रुपये में पेश किया है। कम्‍यूटर सेग्‍मेंट होंडा की तकनीकी से लबरेज यह बाइक भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वहीं कंपनी भी लगातार देश में अपने मॉडलों के रेंज में इजाफा भी कर रही है। जहां तक बात इस नई तकनीकी का है, इस तकनीकी ने बाइक के माइलेज को काफी बेहतर बना दिया है।

Honda Dream Yuga With HET

होंडा इको टेक्‍नोलॉजी काफी बेहतर और शानदार है। कंपनी का दावा है कि नई एचईटी युक्‍त ड्रीम युगा 1 लीटर में 74 किलोमीटर तक का सफर करने मं सक्षम है। वहीं इसके पूर्व का मॉडल जो था उसका माइलेज इससे कम था। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को कुल तीन वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। तो आइये संक्षेप में जानते हैं होंडा ड्रीमयुगा के इस तीने वैरिएंट के बारें में।

होंडा ड्रीम युगा के वैरिएंट और उनकी कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली):

वैरिएंट एक्‍सशोरूम ऑनरोड
ड्रीम युगा (Kick-Drum-Alloy) 46607 51230
ड्रीम युगा (Kick-Drum-Spoke) 45101 49616
ड्रीम युगा (Self-Drum-Alloy) 48619 53384
Most Read Articles

Hindi
English summary
Hodna Dream Yuga HET is available. Hodna Dream Yuga HET improves mileage by 2kmpl. Hodna Dream Yuga HET price is same. Hodna Dream Yuga HET deliver an estimated mileage of 74 kmpl.
Story first published: Saturday, June 22, 2013, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X