होंडा मोटरसाइकिल होगी नंबर 1

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जहां एक तरफ वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं कुछ ऐसे वाहन निर्माता भी हैं जो इसको अपने लिए सकारात्‍म ले रहें हैं। जी हां, आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी कंपनी है जो इन बातों में अपना लाभ ढूढ़ रही है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल इंडिया का दावा है कि कंपनी आगामी वर्ष 2015-16 तक देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बन जायेगी।

आपको बता दें कि बीते वर्ष होंडा मोटरसाइकिल इंडिया देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प से अपने 26 वर्ष के संधी को तोड़कर अलग हो गई है। तब से कंपनी ने देश में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश किया था। जिसके चलते कंपनी ने अलग होने के बावजूद भी देश में शानदार प्रदर्शन किया और देश की तत्‍कालिन दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो को पिछे कर दिया था।

इस समय होंड मोटरसाइकिल इंडिया दूसरे पायदान पर मौजूद है। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल संगठन सियाम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2012 और फरवरी 2013 के बीच होंडा मोटरसाइकिल ने कुल 23.67 लाख वाहनों की बिक्री की थी। वहीं बजाज ऑटो ने इसी समय में कुल 22.82 लाख वाहनों की बिक्री की थी। वहीं हीरो मोटो कॉर्प ने इसी समय में कुल 54.61 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज की थी।

होंडा मोटर कंपनी के ऑपरेटिंग ऑफिसर शिंजी आयामा ने बताया कि इस समय भारतीय बाजार में दोपहिया बाजार लगभग 1.4 करोड़ ईकाईयों का है। जिस प्रकार से देश में अन्‍य वाहन निर्माताओं की बिक्री प्रभावित हो रही है उसे देखकर मैं यही कहुंगा कि आने वाले समय में होंडा मोटरसाइकिल देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी का मानना है कि हीरो मोटो कॉर्प भले ही आंकडों में इस समय सबसे आगे है।

लेकिन कंपनी की रिसर्च और डेवलेप्‍मेंट प्रणाली, डीलर नेटवर्क उतना बेहतर नहीं जिसके कारण आने वाले समय में हीरो मोटो कार्प की बिक्री प्रभावित होगी। वहीं उन्‍होनें बजाज ऑटो के बारें में बताया कि बजाज ऑटो हमारा सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी है लेकि आधुनिकरण, तकनीकी, डीलर नेटवर्क और रिसर्च के मामले में वो हीरो मोटो से काफी बेहतर है। इसके अलावा आयामा ने बताया कि हम निकट भविष्‍य में और भी शानदार मॉडलों को पेश करने वाले है।

वहीं इन मॉडलों को टक्‍कर देने के लिए हीरो मोटो कार्प के पास खास रणनिती और मॉडल नहीं है। उन्‍होनें बताया कि हमारा डीलर नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है और बहुत जल्‍द यानी की 2015-16 तक होंडा मोटरसाइकिल देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हो जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese two-wheeler manufacturer Honda Motorcycle and Scooter India Pvt Ltd (HMSI) said it could become the number one two-wheeler maker in India by 2015-16 if the current market slowdown prolonged.
Story first published: Tuesday, March 12, 2013, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X