हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया ऐसा रिकार्ड कि, होश उड़ गयें सबके

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने दोपहिया बाजार में एक और जबरजस्‍त रिकार्ड सेट कर दिया है। अभी तक हीरो मोटो दुनिया में सबसे ज्‍यादा मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी के ही तौर पर जानी जाती थी। लेकिन अब कंपनी ने महज एक माह के भीतर ही, 625,420 वाहनों की बिक्री की है। जो कि किसी भी कंपनी द्वारा एक महिने में अभी तक की सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री है।

Photos• आमिर खान ने बीएमडब्‍लू की इस बाइक से मचाई धूम

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी बिक्री किसी भी एक महीने के लिए अब तक की सर्वाधिक रही। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस महीने उसने 6,25,420 वाहनों की बिक्री की, जो अक्टूबर 2012 में हुई 5,29,215 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 18.17 फीसदी अधिक है।

Hero

कंपनी के बिक्री एवं विपणन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल दुआ ने कहा, "बिक्री का यह स्तर हमारे स्टार ब्रांड स्प्लेंडर और पैसन और नए उत्पादों के कारण रहा।" कंपनी ने कहा कि आगामी त्योहारी सत्र में बेहतर बिक्री रहने का अनुमान है और कंपनी के पास इस अवधि में मांग की पूर्ति करने की क्षमता भी है। कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को 1.17 फीसदी तेजी के साथ 2,101.35 रुपये पर बंद हुए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp Friday reported its highest sales mark for a month in October at 625,420 units, a growth of 18.17 percent from 529,215 units despatched during the corresponding month of last year.
Story first published: Saturday, November 2, 2013, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X