सेंट्रल अमेरिका में मचेगी देशी हीरो की धूम

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प अब अपने घरेलु बाजार के अलावा विदेशी धरती पर भी धूम मचाने जा रही है। जी हां, हीरो मोटो कार्प ने सेंट्रल अमेरिका में अपने नये ऑपरेशन को शुरू कर दिया है। इस क्रम में कंपनी ने सेंट्रल अमेरिका में अपने बाइकों के बेहतरीन रेंज को भी पेश किया है। आपको बता दें कि हीरो मोटो ने सेंट्रल अमेरिका में इंडी मोटोस को अपना स्‍थानीय पार्टनर बनाया है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने सेंट्रल अमेरिका में अपनी बाइक एचएफ डॉन, स्‍पलैंडर एनएक्‍सजी, सुपर स्‍पलैंडर, ग्‍लैमर और अचीवर के साथ ही अपनी प्रीमियम रेंज की बाइकों जैसे हंक और करीज्‍मा को भी पेश किया है। आपको बता दें कि दुनिया भर में हीरो अब कम बजट की और ज्‍यादा माइलेज देने वाली बाइक निर्माता के तौर पर मशहूर है। वहीं सेंट्रल अमेरिका में अपने इस नये ऑपरेशन की शुरूआत कर कंपनी काफी उत्‍साहीत है।

Hero MotoCorp

आपको बता दें कि बीते वर्ष ही हीरो मोटो अपने अपने चीर सहयोगी होंडा से अलग हुआ था। अलग होने के बाद कंपनी ने अपनी ग्‍लोबल बाइक इंपल्‍स को पेश किया था। इसके अलावा हीरो मेस्‍ट्रो ऑटोमेटिक स्‍कूटर को भी बाजार में पेश किया गया था। गौरतलब हो कि हीरो मोटो कार्प का शुरू से ही विदेशी धरती पर फर्राटा भर रहा है। इसके पूर्व हीरो मोटो अपनी बाइकों को बांग्‍लादेश, कोलंबिया, नेपाल और श्रीलंका में भी पेश कर चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp has began operations in Central America. Hero MotoCorp has began rolling out in Guatemala, El Salvador and Honduras.
Story first published: Thursday, May 16, 2013, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X