हार्ले डेविडसन की सबसे सस्‍ती बाइक हुई लॉन्‍च, इससे सस्‍ती कभी नहीं

By Ashwani

हार्ले डेविडसन का नाम सुनते ही हर बाइक लवर के जेहन में बेहतरीन लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी क्रूजर बाइकें आ जाती है। अपने खास लुक और दुनिया भर में भारी लोकप्रियता के चलते हार्ले डेविडसन की फैन फॉलोविंग का अंदाजा लगा पाना बेहद ही मुश्किल है। इसी के चलते ये बाइक काफी महंगी भी रही है।

लेकिन अब ऐसा नहीं है, जी हां हार्ले डेविडसन ने अपनी दो सबसे सस्‍ती बाइकों हार्ले डेविडसन स्‍ट्रीट 500 और स्‍ट्रीट 750 को पेश किया है। आपको बता दें कि, इस समय इटली के मिलान शहर में एकमा मिलान मोटरसाइकिल शो चल रहा है। मोटरसाइकिल की दुनिया ये सबसे बड़ा मोटर शो है।

हार्ले डेविडसन की इन बाइकों की सबसे खास बात ये है कि इनका उत्‍पादन भारत में ही होगा, और हार्ले की रेंज की ये सबसे सस्‍ती बाइकें होंगी। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं हार्ले डेविडसन की इन दोनों बाइकों को→

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, नई हार्ले डेविडसन की इन दोनों शानदार बाइकों स्‍ट्रीट 500 और 750 को।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

आपको बता दें कि, हार्ले की ये दोनों ही बाइकें क्रूजर स्‍टाईल बाइक हैं, जिनमें से हाल ही में कंपनी ने अपने 500 स्‍ट्रीट का भारतीय सड़कों पर परीक्षण भी किया है। आप जो ये तस्‍वीर में देख रहें हैं ये हार्ले डेविडसन स्‍ट्रीट 500 है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

अपनी इस स्‍ट्रीट बाइक सीरीज के निर्माण के बारें में हार्ले ने बताया है कि, कंपनी ने अपनी दोनों बाइकों का निर्माण दुनिया भर में युवाओं की सोच को ध्‍यान में रखकर किया है। इसके अलावा इस पर शोध भी किया गया है कि, आज के युवाओं को बाइक में क्‍या बातें पसंद हैं।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

देखने में हार्ले डेविडसन स्‍ट्रीट 500 और 750 दोनों ही लगभग एक समान है, लेकिन जब आप 500 पर गौर करेंगे तो पायेंगे कि, कंपनी ने एअर फिल्‍टर को ओपेन रखा है जबकि 750 मॉडल में इसे कवॅर किया गया है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

हार्ले के हवाले से एक और बेहतर खबर ये है कि, कंपनी ने पिछले 13 वर्षो से कोई नया मॉडल नहीं पेश किया था। 13 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइकों को पेश किया है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

ये है हार्ले डेविडसन 750 स्‍ट्रीट का एअर फिल्‍टर, आप देख सकते हैं कि इसे कंपनी ने बेहतरीन कॅवर प्रदान किया है। हालांकि स्‍ट्रीट 500 का ओपेन फिल्‍टर उसे और भी स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

हार्ले डेविडसन 750 को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान किया है। डार्क ब्‍लैक मास्‍क वाइजर, हैवी टैंक इसे खास बनाता है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

हार्ले ने फिलहाल इन दोनों बाइकों को एकमा मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया है, लेकिन जल्‍द ही ये दोनों बाइकें भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आयेंगी।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

कंपनी ने हार्ले डेविडसन 750 स्‍ट्रीट में बेहतरीन ब्‍लैक एक्‍जॉस्‍ट साइलेंसर को शामिल किया है। आपको बता दें कि, 70 के दशक के बाद कंपनी ने पहली बार ऐसे साइलेंसर का प्रयोग किया है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

आकर्षक टेल लाईट, जो कि दूर से ही हार्ले का अहसास कराने में सक्षम है, इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं। इस लाईट से आप अंधेरे में भी दूर से ही हार्ले डेविडसन को पहचान लेंगे।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

आप देख सकते हैं कि, कंपनी ने वाइजर और टैंक को काफी संतूलित आधार पर तैयार किया है।

Harley Davidson Street 500 & Street 750 Revealed At EICMA

फिलहाल कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइकों की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जैसा कि इस समय देश में सबसे सस्‍ती हार्ले की बाइक लगभग 5 लाख रुपये तक की है अब चूकि 500 स्‍ट्रीट बाजार में होगी तो इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रूपये के आस-पास होगी। यकीन मानिये इतनी कम कीमत में आपको दुनिया में कहीं भी हार्ले का मजा नहीं मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson Street 500 & Harley Davidson 750 bikes have been revealed at EICMA . Harley Davidson will launch its Street 500 and Street 750 in India soon, with cheaper price.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X