अब बेफिक्र होकर चलाईये हार्ले डेविडसन

हाल ही में भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरूआत करने वाली अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक और शानदार सहूलियत को पेश किया है। हार्ले डेविडसन ने देश भर में 24x7 रोड साईड एसिस्‍टेंश का शुभारंम्‍भ किया है। अब हार्ले डेविडसन के शौकीन सड़क पर बेफिेक्र फर्राटा भर सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्‍या होने पर हार्ले डेविडसन रोड साईड एसिस्‍टेंश उनकी मदद करेगा।

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन भारतीय प्रीमीयम दोपहिया बाजार पर अपनी पकड़ और भी तेज करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी कुछ बाइकों के सीकेडी युनिट को भारतीय बाजार में पेश कर उनकी कीमत को और भी कम कर दिया था। जिसके कारण जो लोग उंची कीमत के चलते हार्ले डेविडसन की बाइकों से फर्राटा भरने से कतराते थें अब वो भी आसानी से इस बाइक का मजा ले सकेंगे।

Harley Davidson

वहीं कंपनी ने नई रोड साईड एसिस्‍टेंशन सुविधा की शुरूआत कर अपने इस योजना को और भी बल दिया है। आपको बता दें कि इस समय देश भर में हार्ले डेविडसन के कुल 9 डीलरशीप हैं और कंपनी उन सभी रजिस्‍टर्ड हार्ले डेविडसन ग्राहकों को सुविधा मुहैया करायेगी। आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन की बाइकें बेहद ही दमदार और जटील इंजन क्षमता से लैस हैं जिसकी तकनीकी कोई आम इंजीनियर नहीं समझ सकता है।

ऐसा कई बार देखा गया है कि लोग हैवी सीसी की इंजन क्षमता की बाइक को चलाने के दौरान सड़क पर अचानक आने वाली तकनीकी खामियों के चलते परेशान होते रहतें हैं। रोड साईड पर आप हार्ले डेविडसन की बाइकों को किसी सामान्‍य से गैराज में ठीक नहीं करा सकते हैं इससे आपकी बाइक की खराबी और भी बढ़ सकती है। इसी को ध्‍यान में रखकर हार्ले डेविडसन ने 24x7 रोड साईड एसिस्‍टेंश का शुभारंम्‍भ किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson now offers Roadside Assistance in India. Harley Davidson Roadside Assistance is offered by India Assistance.
Story first published: Tuesday, May 21, 2013, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X