आ रही है नई और दमदार पल्‍सर 375 सीसी

पल्‍सर देश की एक ऐसी स्‍पोर्ट बाइक है जिसने बहुत ही कम समय में भारतीय युवाओं के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाजा ऑटो की पल्‍सर अपने सेग्‍मेंट में सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली बाइकों में से एक है। यदि आप भी बजाज पल्‍सर के शौकीन है तो यह आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, बजाज ऑटो अपने पल्‍सर के रेंज में एक और बेहतरीन इजाफा करने जा रहा है।

बजाज ऑटो पल्‍सर के नये अवतार 375 सीसी को बाजार में पेश करने की योजना बना रहा है। आपको बता दें कि नई पल्‍सर और भी बेहतरीन लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ बाजार में पेश की जायेगी। इसी क्रम में ऑटोकार ने एक तस्‍वीर भी प्रकाशित की है जो कि पल्‍सर के नये रेंज की एक तस्‍वीर है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बाजाज पल्‍सर 375 इस वर्ष के अंत तक बाजार में पेश कर दी जायेगी।

Bajaj

जैसा कि भारतीय बाजार में हैवी सीसी की इंजन क्षमता की बाइकों की मांग भी लगातार बढ़ रही है कंपनी ने इस बाइक में भी 375 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। आपकेा बता दें कि बजाज ऑटो इस समय आस्‍ट्रीया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम के साथ काम कर रही है। कंपनी ने इस बाइक में भी केटीएम की ही 375 सीसी के इंजन का प्रयोग किया है।

जैसा कि आपको याद होगा कि कंपनी ने जब पल्‍सर 200 एनएस को पेश किया था, उसके पहले केटीएम की ड्यूक 200 लॉन्‍च की गई थी। ठीक उसी प्रकार बजाज ऑटो केटीएम सीरीज में भी 375 सीसी की क्षमता की नई ड्यूक को पेश करेगी। उसके बाद बाजार में पल्‍सर 375 को उतारा जायेगा। गौरतलब हो कि पल्‍सर सीरीज में यह सबसे ज्‍यादा पॉवरफुल पल्‍सर होगी। इस समय बाजार में पल्‍सर रेंज में, पल्‍सर 135 सीसी, 150 सीसी, 180 सीसी, 200 एनएस और पलसर 220 मौजूद है।

बजाज पल्‍सर देश की पहली स्‍पोर्ट बाइक है जिसमें इतने ज्‍यादा इंजन ऑप्‍शन मौजूद हैं। कंपनी ने नये पल्‍सर को और भी बेहतरीन लुक प्रदान किया है। कंपनी ने इस बाइक में 4 स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा हैंडल पर एक्‍शेप्‍शनल स्‍वीच गियर का भी प्रयोग किया गया है। लिक्‍वीड कूलिंग सिस्‍टम के चलते लांग ड्राइव पर भी यह बाइक आपका खूब साथ देगी।

इसके अलावा नई पल्‍सर 375 का पिक-अप भी बेहद ही शानदार होगा। जी हां, नई बजाज पल्‍सर महज 5.8 सेकेंड के भीतर ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस बाइक की रफ्तार भी अपने सीरीज में सबसे बेहतर होगी। यह पल्‍सी 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरेगी। आप बस बने रहिये ड्राइवस्‍पार्क के साथ हम आपको बजाज पल्‍सर से जुड़े सारे अपडेट से अवगत कराते रहेंगे। इस वेबसाईट को बुकमार्क करने के लिए किबोर्ड पर कन्‍ट्रोल (Ctrl+D) और डी प्रेस करें और इंटर बटन दबायें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj is planning to increase its Pulsar range in Indian market. Bajaj to launch new Pulsar 375 cc by this year end. Check out, new Bajaj Pulsar 375 price, features, speces.
Story first published: Tuesday, May 21, 2013, 13:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X