बजाज ऑटो की बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट

Bajaj Auto
बीता माह अप्रैल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा। जी हां, जहां एक तरफ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स जसै दिग्‍गजों को गिरावट का सामना करना पड़ा वहीं देश का दोपहिया बाजार भी कुछ खास नहीं रहा। देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भी बिते माह अप्रैल में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो ने अप्रैल, 2013 के दौरान कुल 3,00,827 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 12.12 प्रतिशत कम है। आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने बीते वर्ष 2012 के अप्रैल माह में कुल 3,42,324 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है।

जहां एक तरफ बाजाज ऑटो का घरेलु बाजार ठंडा पड़ा है वहीं निर्यात बाजार में भी कंपनी को करारा झटका लगा है। बजाज ऑटो के निर्यात बाजार में कुल 22.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि बीते अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 1,30,329 वाहनों का निर्यात किया है। जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान बेचे गये वाहनों के मुकाबले कुल 22.89 प्रतिशत कम है।

पिछले वर्ष के अप्रैल माह में बजाज ऑटो ने कुल 1,69,010 वाहनों का निर्यात किया था। जहां बजाज ऑटो के दोपहिया बाजार ने कंपनी को झटका दिया है वहीं तिपहिया वाहनों ने कंपनी को सहारा भी दिया है। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो के तिपहिया वाहनों की बिक्री में लगभग 10.40 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। इस वर्ष के अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 43,351 तिपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

जो कि पिछले वर्ष के इसी माह में बेचे गये तिपहिया वाहनों के मुकाबले काफी बेहतर है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो ने बीते वर्ष के अप्रैल माह में कुल 39,266 तिपहिया वाहनों की बिक्री की थी। खैर बजाज ऑटो भारतीय बाजार में लगातार ढलान पर है। हाल ही में हीरो से अलग होने वाली जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने बजाज ऑटो को बिक्री के मामले में पछाड़ कर दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है। अब बजाज ऑटो तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's third largest two wheeler maker Bajaj Auto has registered 12 percent sales decline in month of April. Bajaj Auto has sold 3 lakh motorcycles during April 2013.
Story first published: Friday, May 3, 2013, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X