वेस्‍पा ने पेश किया नया वैरिएंट

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की शुरूआत करने वाली इतालवी वाहन निर्माता कंपनी वेस्‍पा ने अपने बेहतरी स्‍कूटर एलएक्‍स 125 के नये वैरिएंट को प्रदर्शित किया है। आपको बता दें कि, अभी कंपनी ने इस स्‍कूटर को बाजार में बिक्री के लिए नहीं पेश किया है। भारतीय बाजार में स्‍कूटर सेग्‍मेंट में दुसरी बार अपनी किस्‍मत आजमा रही वेस्‍पा अपने इस नये वैरिएंट वीएक्‍स 125 में कुछ फीचर्स को बढ़ाया है।

कंपनी को उम्‍मीद है कि, इस नये फीचर्स और वैरिएंट से कंपनी की बिक्री को बल मिलेगा। कंपनी ने इस स्‍कूटर में बेहतरीन 200 एमएम का फ्रंट डिस्‍क, ब्‍लैक सीट कवॅर, इंस्‍ट्रूमेंशन कन्‍स्‍ट्रोल, ट्यूबलेस टॉयर जैसे कुछ फीचर्स को शामिल किया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस नये वैरिएंट की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नही की है। लेकिन उम्‍मीद किया जा रहा है कि इस स्‍कूटर को मौजूदा मॉडल की कीमत के साथ पेश किया जायेगा।

Vespa

प्राप्‍त जानारी के अनुसार कंपनी अपने इस नये वैरिएंट को आगामी 20 जून को बिक्री के लिए पेश करेगी। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्‍कूटर में 125 सीसी की क्षमता का 3 वॉल्‍व फोर स्‍ट्रोक इंजन प्रयोग किया है। जो कि स्‍कूटर को 10;06 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस स्‍कूटर में सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्‍टम का भी बखूबी इस्‍तेमाल किया गया है।

अब देखना यह कि कंपनी इस स्‍कूटर की कीमत क्‍या तय करती है। इस स्‍कूटर का पूरा भविष्‍य इसकी कीमत पर आधारित है। कंपनी ने इस स्‍कूटर में कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है। तो आइये संक्षेप में जानते हैं नई वेस्‍पा वीएक्‍स125 के फीचर्स के बारें में।

नई वेस्‍पा वीएक्‍स125 के फीचर्स:

  • 200 एमएम का फ्रंट डिस्‍क
  • ब्‍लैक सीट कवॅर
  • इंस्‍ट्रूमेंशन कन्‍स्‍ट्रोल
  • ट्यूबलेस टॉयर
  • नये पिंक और ब्‍लू कलॅर
  • क्रोम ग्रैब रेल
Most Read Articles

Hindi
English summary
2013 Vespa VX125 top end variant has been revealed. 2013 Vespa VX125 will be launch date is June 20. Vespa VX125 price, specs, features, details.
Story first published: Thursday, June 13, 2013, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X