जल्‍द पेश होगी यामहा रे

भारतीय बाजार में पॉवर स्‍कूटरों के रेंज में एक और बेहतरी स्‍कूटर शामिल होने जा रही है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश कर लोगों का दिल जीतने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा अब देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन स्‍कूटर रे को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस स्‍कूटर को आगामी माह में 14 तारिख को पेश करेगी।

आपको बता दें कि हाल ही में यामहा ने अपने इस स्‍कूटर के प्रचार प्रसार के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादूकोण को इस स्‍कूटर का ब्रांड अम्‍बेस्‍डर चुना है। इस समय स्‍कूटर निर्माता कंपनियों की नजरें बॉलीवुड की बालाओं पर जा गड़ी है। जी हां एक तरफ महिन्‍द्रा की ड्यूरो डीजे से करीना, हीरो की मेस्‍ट्रो से प्रियंका चोपड़ा, टीवीएस से अनुष्‍का फर्राटा भर रहीं है तो अब इस लिस्‍ट में दीपिका का भी नाम जुड़ गया है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने अपने इस स्‍कूटर को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था। कंपनी ने उस वक्‍त अपने स्‍कूटरों के विशाल रेंज को देश में पेश किये जाने की बात कही थी। अभी तक कंपनी बाइकों से ही देश की सड़क पर अपना मीटर नापती थी अब यामहा की रफ्तार बढ़ाने में उसके स्‍कूटर भी मदद करेंगे। इस समय भारतीय बाजार में पॉवर स्‍क्‍ूटरों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है।

होंडा की शानदार पॉवर स्‍कूटर एक्‍टीवा इस मामले में सबसे तेज रफ्तार से फर्राटा भर रही है, वहीं टीवीएस स्‍कूटी, महिन्‍द्रा ड्यूरो डीजे को भी लोग काफी पसंद कर रहें हैं। यामहा अपने इस नये स्‍कूटर में 125 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है। 125 सीसी के स्‍कूटरों के सेग्‍मेंट को ग्राहक ज्‍यादा वरीयता दे रहें हैं। इसके अलावा यदि यामहा को स्‍कूटरों की इस भारी भीड़ में सफल होना है तो अपनी कीमत का खास ख्‍याल रखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India Yamaha Motors will launch its first scooter, the Ray in India on September 14. Yamaha has already created a lot of buzz around Ray by opening a pre-launch contest and by signing up Deepika Padukone as its brand ambassador.
Story first published: Tuesday, August 21, 2012, 10:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X