यामहा जल्‍द पेश करेगा नई स्‍कूटर 'रे'

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार दोपहिया वाहनों को पेश करने जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी यामहा भारतीय बाजार में अपने स्‍कूटरों की रफ्तार को और भी ज्‍यादा बढ़ाने की योजना बना रही है। इस समय यामहा जल्‍द ही देश की सड़क पर अपनी नई शानदार स्‍कूटर 'रे' (Ray) को पेश करने की सोच रही है।

आपको बता दें‍ कि 125 सीसी की क्षमता की इस स्‍कूटर को कंपनी ने बीते ऑटो एक्‍सपो में दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश किया था। हाल ही में कंपनी ने चेन्‍नई में अपनी इस स्‍कूटर 'रे' (Ray) की टेस्‍टींग भी की है। बीते ऑटो एक्‍सपो में इस बेहतरीन स्‍कूटर को बॉलीवुड के हंक जॉन अब्राहम ने देश के सामने पेश किया था। कंपनी ने इस स्‍कूटर को देश की महिलाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है।

गौरतलब हो कि हाल ही में यामहा ने भारतीय बाजार में अपने पॉवर स्‍कूटरों की एक बड़ी रेंज को पेश करने की घोषणा की थी। यामहा की रे उसी श्रृंखला की पहली कड़ी है। इसके अलावा कंपनी जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपने स्‍कूटर सेग्‍मेंट जेयोन 125, फिनो और मियो को भी पेश करेगी।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में हाल ही के दिनों में स्‍कूटर बाजार काफी तेजी से बढ़ा है। आये दिन वाहन निर्माता देश की सड़कों पर पॉवर स्‍कूटरों को पेश कर रहें हैं। इस समय देश में 125 सीसी की क्षमता में सुजुकी एक्‍सेस, महिन्‍द्रा ड्यूरो, सुजुकी स्‍वीस जैसी बेहतरीन स्‍कूटर मौजूद है। जिसकी रेंज में जल्‍द ही यामहा की रे भी शामिल हो जायेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्‍कूटर की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Yamaha is all set to ignite the Indian scooter market with its new 125cc scooter named Ray.
Story first published: Tuesday, June 12, 2012, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X