एफ1 रेस के बाद अब भारत में होगी वर्ल्‍ड सुपर बाइक रेसिंग

bike racing
देश के रफ्तार के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां रेसिंग ट्रैक पर हवा से बातें करती बाइकें, एक दूसरे को ओवरटेक कर आगे निकलने का जूनून जैसा अभी तक देश के युवा केवल फिल्‍मों में या फिर टीवी में ही देखतें थे अब आप ये सारे अनुभव अपने आंखों के सामने कर सकेंगे। जी हां आप सभी को हाल ही में हुए फार्मूला वन रेस तो याद होगा ही, कुछ ऐसा ही एक बार और होने जा रहा है। लेकिन इस बार एफ1 कारों की जगह सुपरबाइकें रेसिंग ट्रैक पर होंगी।

आपको बता दें कि देश में पहली बार फार्मूला1 रेस का आयोजन करने वाले बुद्व इंटरनेशनल सर्किट ने मर्सडिज बेंज के साथ हाथ मिलाकर एक रेसिंग क्‍लब की शुरूआत की है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अब इस रेसिंग ट्रैक पर वर्ल्‍ड सुरपबाइक रेसिंग चैम्‍पीयनशीप का भी आयोजन किया जायेगा। प्राप्‍त जानकारी देश में पहली बार इस शानदार प्रतियोगिता का आयोजन आगामी वर्ष 2013 में किया जायेगा।

गौरतलब हो कि दुनिया भर में फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक आये दिन एक से एक आयोजन कर रहें है। इसी क्रम में देश का पहना एफ1 रेसिंग ट्रैक बुद्व इंटरनेशन सर्किट भी देश में एफ1 रेस के अलावा सुपरबाइक्‍स रेस को भी देश में आयोजित करने की सोच रहा है। इस योजना पर कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया है। बहुत जल्‍द ही देश की धरती पर दुनिया की तेज रफ्तार बाइके फर्राटा भरती नजर आयेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Soon after the successful completion of the Formula 1 race in India, international motorsport organizers have taken notice of the country's potential. Latest reports say that India could soon host a World Super Bike Racing championship event at the Buddh International Circuit in 2013.
Story first published: Thursday, March 15, 2012, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X