पल्‍सर 200 एनएस करा सकती है इंतजार

नई पल्‍सर का इंतजार करने वालों को अपनी इस प्‍यारी बाइक के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी पल्‍सर के नये मॉडल को बीते ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने पेश किया था और पल्‍सर के इस नये मॉडल को ग्राहकों की तरफ से बेहतरीन प्रतिक्रिया भी हासिल हुई थी। उस दौरान कंपनी ने जल्‍द ही पल्‍सर 200 एनएस को पेश करने का दावा किया था।

तस्‍वीरों में देखें शानदार पल्‍सर एनएस 200

इसके अलावा नये पल्‍सर के बुकिंग शुरू होने की बातें भी सामने आई जिससे यह लगा कि कंपनी इसी माह के भीतर अपने पल्‍सर के नये अवतार को पेश कर सकती है। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वो वाकई चौकानें वाला है। ड्राइवस्‍पार्क ने बैंगलूरू स्थित बजाज ऑटो के एक डीलर से सम्‍पर्क किया तो पता चला कि कंपनी अभी लगभग एक महिने के बाद ही इस बाइक को बाजार में पेश कर सकती है।

इसके अलावा डीलर द्वारा पता चला कि कंपनी ने अभी नये पल्‍सर को पेश करने की तारिख आदि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं सबसे खास बात यह कि कंपनी फिलहाली नई पल्‍सर को कुछ डीलरों को ही देगी। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में बजाजा ऑटो की इस शानदार बाइक को ब‍हुत पसंद किया जा रहा है और पल्‍सर के शौकीन बेसब्री से इस बाइक के पेश होने का इंतजार कर रहें है।

हालांकि अभी यह मामला दूर ही नजर आ रहा है। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में पल्‍सर की एक शानदार रेंज तैयार हो चुकी है। पल्‍सर 200 एनएस के साथ ही बाजार में पल्‍सर 150, पल्‍सर 135, पल्‍सर 180, और पल्‍सर 220 मौजूद है जो कि अभी तक की किसी भी बाइक निर्माता द्वारा पेश की गई सबसे बड़ी रेंज है। बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने जब इस बाइक को दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश किया था उस वक्‍त कहा था कि इस बाइक को 1 लाख रूपये के भीतर पेश किया जायेगा। लेकिन इस समय इस बाइक की कीमत लगभग 1.1 लाख रूपये है इसके अलावा ऑन रोड यह बाइक और भी महंगी पड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Bajaj Pulsar 200 NS is on the of the most anticipated motorcycle launches in recent times. But during a visit to a showroom, the author found that the Pulsar 200 NS will only be launched after 30 days.
Story first published: Monday, April 9, 2012, 15:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X