वेस्‍पा भी चली फिएट की राह, शुरू करेगी कैफे

भारतीय बाजार में हाल ही में अपना नया सफर शुरू करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी वेस्‍पा भारतीय बाजार में अपने ब्रांडिंग के लिए फिएट की राह पर चलने जा रही है। जी हां वेस्‍पा भी भारतीय बाजार में अपने कैफे को शुरू करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि हाल ही में वेस्‍पा ने बीते ऑटो एक्‍सपो में भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्‍कूटर 125 एलएक्‍स को पेश किया है।

वेस्‍पा ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी भारतीय बाजार में एकमात्र दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर अपनी पहचान नहीं बनाना चाहती है। कंपनी देश में अपनी पहचान को और बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों के बीच एक खास छवी को तैयार करने की योजना बना रही है। इसी क्रम में वेस्‍पा देश में अपने वेस्‍पा कैफे की शुरूआत करने की सोच रही है। इस कैफे में वेस्‍पा की बेहतरीन कॉफी के साथ ही एक्‍ससरीज को भी कंपनी प्रदर्शित कर सकती है।

Vespa

आपको बता दें कि इस समय वेस्‍पा देश में अपना एकमात्र स्‍कूटर वेस्‍पा एलएक्‍स 125 की बिक्री कर रही है। इस स्‍कूटर ने भारतीय बाजार में बेहतरीन शुरूआत की है। इसी के साथ देश में एक बार फिर से क्‍लासिकल स्‍कूटर का दौर शुरू हो चुका है। वेस्‍पा ने अपनी इस स्‍कूटर को बाजार में पेश किया है वो बेहद ही आकर्षक रंग और क्‍लासिकल लुक के साथ बाजार में उतारी गई है। सबसे खास बात यह है कि इस स्‍कूटर को युवा सबसे ज्‍यादा पसंद कर रहें है।

कंपनी अपने इस कैफे में अपने ग्राहकों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने की योजना बना रही है। कंपनी का मानना है कि ग्राहक इस कैफे में केवल कॉफी का मजा ले सकेंगे बल्कि वो अपने विचारों को भी कंपनी से साझा कर सकेंगे। जिससे हमे उपने उत्‍पादों की गुणवत्‍ता और स्‍टाइल के बारें में समयानुसार जानकारी होती रहेगी। आपको बता दें कि हाल ही में इटली की वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने भी राजधानी में अपने कैफे की शुरूआत की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Vespa, the scooter manufacturer is following its Italian counterpart Fiat by opening a chain of cafes in India.
Story first published: Wednesday, June 20, 2012, 12:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X