वेस्‍पा फिर से शुरू करेगी स्‍कूटरों का दौर, अप्रैल में होगी पेश

Vespa Scooters To Be launched This April
भारतीय सड़कों पर एक बार फिर से स्‍कूटरों का शानदार दौर शुरू होने जा रहा है। देश की सड़कों पर एक अर्से तक राज करने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी वेस्‍पा एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपना रूख कर रही है। इस बार कंपनी पॉवर स्‍कूटरों के साथ बाजार में होगी। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पॉवर स्‍कूटरों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

वेस्‍पा अपने स्‍कूटरों के विशाल रेंज में सबसे पहले एलएक्‍स 125 को पेश करेगी। इतालवी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इसके पूर्व भी भारतीय बाजार में अपने शानदार स्‍कूटरों को पेश कर बेहतरीन प्रदर्शन की चुकी है। आपको बता दें कि बीते ऑटो एक्‍सपो में वेस्‍पा ने अपनी बेहतरीन स्‍कूटरों को देश के सामने पेश किया था। लेकिन कंपनी ने अपने स्‍कूटरों को देश में पेश करने की तारिख आदि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी थी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वेस्‍पा भारतीय बाजार में अपनी पहली पॉवर स्‍कूटर एलएक्‍स 125 को 26 अप्रैल को पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी बारामती के पास अपना एक संयंत्र भी शुरू करने जा रही है जिसका शुभारम्‍भ कंपनी 28 अप्रैल को करेगी। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में पहले से ही 125 सीसी की क्षमता के स्‍कूटरों की भारी रेंज मौजूद है जिसमें होंडा की एक्‍टीवा, सुजुकी एक्‍सेस, स्‍वीस और महिन्‍द्रा की ड्यूरो पहले से ही वेस्‍पा का स्‍वागत करने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्‍कूटर में 125 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन सीवीटी गियर बॉक्‍स का भी प्रयोग किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी अपने इस स्‍कूटर के बारें में कुछ जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि एलएक्‍स 125 लगभग 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Vespa Scooters that made a grand re-entry in to India during the 2012 Delhi Auto Expo will soon be seen on India roads.
Story first published: Wednesday, March 28, 2012, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X