यूजर रिव्‍यू: हीरो सीबीजी एक्‍सट्रीम है मेरी ड्रीम बाइक

Dipu with his CBZ Extreme
ड्राइवस्‍पार्क टीम को अपने पाठकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही है। रोजाना हमारे पाठ‍क अपने वाहनों के रिव्‍यू हमे भेज रहें है और हमे समयानुसार उन्‍हे आपके सामने पेश कर रहें है। पिछली बार हमने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले आजाद की आजादी बाइक पल्‍सर का रिव्‍यू आपके सामने पेश किया था। इस बार कर्नाटक के चित्रदुर्गा के रहने वाले दिपक ने हमे अपनी बाइक से जुड़े अनुभवों के बारें में हमे बताया है। आइये जानते है दिपू की ड्रीम बाइक सीबीजी के बारें में।

आपको बता दें कि दिपू एक छात्र है और उन्‍होने हाल ही में अपनी ड्रीम बाइक हीरो सीबीजी को खरीदा है। दिपू का यह एक लंबे समय से सपना था कि वो सीबीजी की सवारी करें इसके लिए उन्‍होने काफी मेहनत भी की थी। आपको बतातें चले कि दिपू काफी दिनों से इस बाइक को खरीदने की सोच रहें थे। लेकिन आर्थिक परेशानी के चलते वो इस बाइक को खरीद नहीं सके थे जिसके बाद उन्‍हे बजाज की डिस्‍कवर बाइक से संतोष करना पड़ा था।

लेकिन समय बितने के बाद उन्‍होने अपने सपने को साकार करने के लिए पैसे जोड़ने शुरू कर दिये और आखिरकार बीते 1 जनवरी को उन्‍होनें अपनी ड्रीम बाइक हीरो सीबीजी को खरीद लिया। दिपू अपने इस बाइक की सवारी कर बेहद ही खुश है। इस बाइक के परफार्मेंश के बारें में पुछने पर उन्‍होने बताया कि, यह मेरा शुरू से सपना था कि मै सीबीजी से एक लॉग ड्राइव पर जाउ और इस बाइक को खरीदना एक सपने के सच होने जैसा ही है।

पढ़े: दूसरे यूजरों के रिव्‍यू

इसके अलावा उन्‍होने बताया कि इस बाइक की शानदार इंजन क्षमता और बेहतरीन स्‍पोर्टी लुक मुझे सबसे ज्‍यादा आ‍कर्षित करती है। उन्‍होने अपनी इस प्‍यारी बाइक से जुड़े एक वाक्‍ये के बारें में बताया कि वो एक बार हाइवे पर लांग ड्राइव पर निकले हुए थे इसी दौरान हाइवे पर एक पल्‍सर 180 सवार से उनकी रेस लग गई। उन्‍हे इस बात का डर था कि मेरे बाइक की इंजन क्षमता महज 150 सीसी है और उनका प्रतिद्वंदी 180 सीसी की क्षमता के बाइक के साथ है खैर उन्‍होने भी हार नहीं मानी और अपनी सीबीजी एक्‍सट्रीम से उस पल्‍सर सवार को पछाड़ दिया।

दिपू बतातें है वो दिन मेरे लिए बहुत खुशी का दिन था क्‍योंकि मेरी बाइक ने अपने से ज्‍यादा इंजन क्षमता की बाइक को पछाड़ा था। इसके अलावा दिपू इस बाइक की माइलेज को लेकर भी काफी संतुष्‍ट नजर आयें उन्‍होनें बताया कि यह बाइक केवल शानदार स्‍पीड या फिर लुक में ही बेहतर नहीं है बल्कि मेरी यह बाइक आराम से 40 से 45 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज भी प्रदान करती है।

जो कि इस श्रेणी की बाइकों में बमुश्किल ही मिल पाता है। कुल मिलाकर दिपू अपनी इस बाइक की सवारी कर बेहद खुश है। उन्‍होने बताया कि इस बाइक का सीटींग अरेंजमेंट भी काफी बेहतर है लंबे से लंबे सफर के बाद भी आपको इस बाइक पर थोड़ा सा भी थकान का अनुभव नहीं होगा। इसके अलावा हीरो का वर्षो का विश्‍वास और इजी मेंटेनेंस मेरे लिए कफी बेहतर है।

आपको बता दे कि महज 3 महिनों में ही दिपू अब तक 5,000 किलोमीटर से ज्‍यादा का सफर इस बाइक से कर चुके है। दिपू की तरह देश के कई युवा है जो हीरो की विश्‍वसनियता से बेहद संतुष्‍ट है हो सकता है कि आप भी उनमें शामिल हो। तो फिर अब बारी है आपकी यदि आप भी अपनी बाइक या फिर कार किसी भी वाहन के बारें में कुछ बातें हमसे साझा करना चाहतें है तो फिर देर किस बात की। आप बस अपने वाहन के बारें में हमे लिख भेजीए एक छोटा सा रिव्‍यू हमारी मेल-आईडी ([email protected]) है। ध्‍यान रहें रिव्‍यू भेजते समय अपने वाहन के साथ खीचीं हुई तस्‍वीर भेजना ना भूले। या फिर आप हमे इस नंबर पर (08067150828) कॉल करके भी अपने अनुभव साझा कर सकतें है हमें आपके प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Drivespark is receiving more and more comments by its readers on their dream cars and bikes. Deepu from Chitradurga, Karnataka his favourite bike is the Hero Honda CBZ Extreme.
Story first published: Wednesday, March 28, 2012, 12:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X