फिर से सड़कों पर फर्राटा भरेगी टीवीएस विक्टर

देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल विक्टर को फिर से पेश किये जाने की आज घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी इस साल तीन और दोपहिया वाहनों को पेश करेगी। टीवीएस कंपनी ने 2012-13 के लिये 125 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 2013-14 तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 32 लाख इकाई सालाना करने का भी लक्ष्य रखा है और जिसमें वह अतिरिक्त 160 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है।

टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (विपणन) एच एस गोइंदी ने 11वें आटो एक्सपो में कहा कि, विक्टर फिर से वापसी कर रही है। यह हमारे लिये अच्छा ब्रांड है और इसकी ब्रांड हिस्सेदारी अभी भी मजबूत है। कंपनी ने चार साल पहले विक्टर को बाजार से हटा लिया था और उसकी जगह सेन्टा पेश की थी। उन्होंने कहा, उस समय हमने नया माडल लाने का सोचा लेकिन अब हमारा मानना है कि विक्टर की ग्राहकों में अच्छी मांग है।

गोइंडी ने कहा कि 125 सीसी की विक्टर समेत हमने चालू वर्ष के दौरान चार दोपहिया वाहन पेश करने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा, इसके अलावा हम 125 सीसी की बाइक और 125 सीसी का स्कूटर पेश करेंगे। इसके अलावा एक और स्कूटर पेश किया जाएगा। इसके अलावा टीवीएस मोटर वाणिज्यिक रूप से हाइब्रिड स्कूटर क्यूब 2013 में पेश करेगी। इसका परीक्षण इस साल जून से शुरू हो जाएगा।

उत्पादन क्षमता के बारे में गोइंडी ने बताया कि, हमारी उत्पादन क्षमता इस समय 28 लाख इकाई है लेकिन जब हम नये मॉडल ला रहे हैं तो इसे बढ़ाने की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी क्षमता 2013-14 तक 31 से 32 लाख इकाई सालाना होगी। उन्होंने कहा कि क्षमता विस्तार पर 150 से 160 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं। टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर 2011 में घटकर 1,70,428 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने 1,71,790 इकाई थी। भारतीय सड़कों पर एक बार फिर विक्‍टर फर्राटा भरने के लिए तैयार हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's major two wheeler maker TVS Motors has announced to re-launch it's popular bike Victor. Company is planning to launch three more bikes in Indian market.
Story first published: Wednesday, January 11, 2012, 11:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X