ट्रॉयम्‍प पेश करेगा 125 सीसी की बाइकें

भारतीय बाजार में हाल ही में कदम रखने वाली ब्रिटेन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रॉयम्‍प भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में विस्‍तार करने की योजना बना रही है। वैसे तो ट्रॉयम्‍प दुनिया भर में हैवी सीसी की इंजन क्षमता के साथ बाइकों को पेश करने के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार ट्रॉयम्‍प न तो कोई हैवी सीसी की क्षमता की बाइक पेश करने वाली है और न ही महंगी बाइक बल्कि इस बार ट्रॉयम्‍प लगभग 125 सीसी की क्षमता की बाइक को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है।

आपको बता दें‍ कि बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में ट्रॉयम्‍प ने एक से बढ़कर एक दमदार हैवी बाइकों को देश के सामने पेश किया था। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन और ट्रॉयम्‍प जैसे वाहन निर्माताओं के वाहनों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अभी तक ट्रॉयम्‍प भारतीय बाजार में केवल हैवी सीसी इंजन क्षमता की बाइक को ही पेश कर रहा है अब ट्रॉयम्‍प भारतीय ग्राहकों के अनुसार यानी की बजट वाली बाइकें पेश करने जा रहा है।

ट्रॉयम्‍प भारतीय बाजार में अपनी नई 125 सीसी की क्षमता की बाइकों को यहीं पर बनायेगा इसके लिए कंपनी कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू में अपने संयंत्र को शुरू करने की योजना पर काम भी कर रही है। अभी तक भारतीय बाजार में ट्रॉयम्‍प की जो बाइकें मौजूद है उन्‍हे थाईलैंड से निर्यात कर लाया जाता है। आपको बता दें कि कंपनी अब इन कम्‍यूटर बाइकों का निर्माण कर उन्‍हे आस-पास के देशों में निर्यात भी करेगी।

भारतीय बाजार में 125 सीसी की क्षमता की बाइकें पेश कर ट्रॉयम्‍प यहां पर मौजूद अन्‍य दो पहिया वाहन निर्माताओं को कड़ा टक्‍कर दे सकता है। क्‍योंकि भारतीय बाजार में ट्रॉयम्‍प के दिवानों की कमी नहीं है वहीं जब ग्राहक कम कीमत में ट्रॉयम्‍प की बाइकें खरीद सकेंगे तो ट्रॉयम्‍प की पकड़ भारतीय बाजार में निश्‍चय ही बेहद मजबूत हो जायेगी।

ट्रॉयम्‍प का यह कदम भारतीय दोपहिया बाजार के लिए बेहद ही सकारात्‍मक संकेत है। एक तरफ अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन भी भारतीय बाजार में सीकेडी यूनीट की बाइकों को पेश कर अपने बाइकों को कम कीमत में भारतीय बाजार में पेश कर रहा है इसके अलावा अन्‍य बेहतरीन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रॉयम्‍प जब अपनी इन बाइकों को पेश करेगी तो भारतीय ग्राहकों के पास अपनी बाइकें चुनने के ज्‍यादा विकल्‍प होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Motorcycles indicate that the British firm is planning to develop a 125cc motorcycle aimed at developing markets such as India.
Story first published: Sunday, April 15, 2012, 17:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X