हार्ले डेविडसन सिरका का कोई जवाब नहीं

आप सभी ने अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन का नाम तो सुना ही होगा। हार्ले डेविडसन अपने दमदार इंजन क्षमता और बेहतरीन मशक्‍यूलर लुक वाली बाइकों को पेश करने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। हाल ही में हार्ले ने दुनिया के सामने अपनी कॉन्‍सेप्‍ट बाइक हार्ले डेविडसन सिरका को पेश किया था। कंपनी ने अपनी इस कॉन्‍सेप्‍ट बाइक में भी बेहद ही हैवी सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है।

आपको बता दें कि इस बाइक की डिजायनिंग मिग्‍युएल कॉट्टो ने किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक के उत्‍पादन वर्जन को आगामी वर्ष 2020 में दुनिया की सड़कों पर पेश करेगी। अभी कंपनी अपने इस प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है। हार्ले डेविडसन ने अपनी लोकप्रियता के अनुरूप ही इस बाइक में 883 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

इस बाइक में आप देख सकतें हैं कि आपको पहियो का ग्रीप नहीं दिख रहा होगा। कंपनी ने इस बाइक में हिबलेस व्‍हील्‍स का प्रयोग किया है जो कि अपने समय का सबसे आधुनिक व्‍हील है। कंपनी ने इस बाइक के आगे के पहिये के गार्ड पर ही हेडलाईट का प्रयोग किया है जो कि देखने में तो बहुत ही छोटा है लेकिन इसकी लाईट सामान्‍य बाइकों के मुकाबले काफी तेज है। कंपनी ने फ्रंट व्‍हील में ही बाइक की स्‍टीयरिंग दी है साथ ही इस बाइक में साईड स्‍टैंड को भी शामिल किया गया है। दुनिया की और भी शानदार कॉन्‍सेप्‍ट बाइकों को देखने के लिए नीचे दिये गये नेक्‍स्‍ट बटन पर क्ल्कि करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Concept motorbikes has always been an intriguing subject. Concept bikes play an important role in deciding the future of biking. Here we talking about top 5 concept motorbikes in the World, that will take you out in excitement. check out. Here is Harley Davidson Circa 2020.
Story first published: Saturday, September 1, 2012, 13:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X