बजाज पल्‍सर 200 एनएस की डिलीवरी शुरू

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बहुप्रतिक्षीत स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर 200 एनएस आखिर सड़क पर उतर ही गई। जी हां बजाज ऑटो ने अपने पल्‍सर 200 एनएस के पहले दस्‍ते की डिलीवरी शुरू कर दी है। बाजाज ऑटो ने इस बात की घोषणा सोसल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर की है।

बजाज ऑटो ने अपने होम टाउन पूणे में पहले पांच ग्राहकों को एक आयोजन के दौरान पल्‍सर 200 एनएस की चाभी सौंपी है। आपको बता दें कि बजाज पल्‍सर 200 एनएस की कीमत 84,096 रुपये (एक्‍सशोरूम पूणे) तय की गई है। जैसा कि हमने आपको हाल ही में बताया था कि कंपनी ने 4 जून से पल्‍सर 200 एनएस की बुकिंग को शुरू कर दिया है।

बजाज पल्‍सर का यह नया अवतार में अपने सेग्‍मेंट की सभी बाइकों को कड़ी टक्‍कर दे रहा है। कंपनी को ग्राहकों की तरफ शानदार प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। गौरतलब हो कि बजाज पल्‍सर देश की इकलौती एक ऐसी बाइक है जिसकी रेंज सबसे ज्‍यादा है। इस समय भारतीय बाजार में बजाज पल्‍सर 135 सीसी, पल्‍सर 150, पल्‍सर 180, पल्‍सर 200 एनएस और पल्‍सर 220 मौजूद है। जो कि किसी भी वाहन निर्माता के किसी भी बाइक मॉडल में मौजूद नहीं है।

तस्‍वीरों में देखें नई पल्‍सर 200 एनएस:

आपको बता दें कि कंपनी ने नई पल्‍सर को बेहद ही शानदार नेक्‍ड लुक दिया है जो कि स्‍पोर्ट बाइक के शौकीनों को बेहद ही पसंद आ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इसके माइलेज को भी काफी शानदार बनाया है जी हां कंपनी का दावा है कि नई पल्‍सर 200 एनएस एक लीटर पेट्रोल में कुल 58 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इसके अलावा इस बाइक में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इसे और भी शानदार बना देता है।

कंपनी ने पल्‍सर 200 एनएस में 6-स्‍पीड मैनुअन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। इसी गियर बॉक्‍स का प्रयोग हाल ही में भारतीय बाजार में अपने कदम रखने वाली प्रमुख इतालवी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम की शानदार स्‍पोर्ट बाइक ड्यूक में भी किया गया है। नये पल्‍सर की गति भी बेहद शानदार है जिसे भारतीय सड़कों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि नई पल्‍सर 200 एनएस महज 10 सेकेंड में ही अपनी अधिकतम गति 136 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The second largest motorcycle manufacturer in the country, Bajaj has started deliveries of the hotly anticipated Pulsar 200 NS.
Story first published: Saturday, June 9, 2012, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X