बरसात में कैसें करें सुरक्षीत ड्राइविंग?

By अश्‍वनी तिवारी

मानसून आ चुका है, और अब चारों तरफ बरसात के कारण लोगों को जहां एक तरफ भयंकर गर्मी से निजात मिलती है वहीं बारीश अपने साथ कुछ मुश्किल भरे मौकें भी साथ लाती है। विशेषकर तब, जब आपको भारी बारीश के बीच किसी जरूरी काम से घर निकलना हो। इस दौरान बरसात के बीच ही आप अपने काम के लिए अपनी प्‍यारी बाइक पर सवार हो निकल पड़तें है। लेकिन कभी-कभी बरसात के इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से बरसात का सुहाना मौसम हादसों का कारण बन जाता है।

लेकिन आप घबराईयें मत ड्राइवस्‍पार्क टीम हर बार की तरह इस बार आपके लिए कुछ शानदार टिप्‍स लेकर आयें है। जो कि आपको मानसून के दौरान भी बारीश का पूरा मजा लेते हुए सुरक्षीत ड्राइविंग का अवसर प्रदान करेगा। आज हम आपको अपने इस लेख में बारीश के दौरान बाइक ड्राइविंग करने के मुख्‍य पांच उपायों के बारें में बतायेंगे जिन पर अमल कर आप अपनी यात्रा को और भी ज्‍यादा सुखद बना सकेंगे।

बरसात के दिनों में कैसे करें ड्राइविंग:

Hindi
English summary
Driving a motorcycles especially during monsoon rains can be considered as risky. Following these tips to have a safe ride during the rains.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X