45 हजार का स्‍कूटर, 12 लाख का नंबर प्‍लेट

Scooter
आप को यह पढ़कर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन यह सच है। जी हां एक स्‍कूटर के लिए कोई भला 12 लाख रूपये रजिस्‍ट्रेशन में कैसे खर्च कर सकता है। लेकिन शौक बड़ी चीज होती है। पंजाब के मुक्‍तसर इलाके के एक नौजवान किसान रिकी बरार ने यह कारनामा कर दिखाया है। रिकी ने अपनी मनपसंद स्‍कूटर को वीआईपी नंबर से सजाने के लिए अपने जेब से कुल 12 लाख रूपये खर्च किये है।

आपको बता दें कि रिकी ने हाल ही में एक शानदार स्‍कूटर एलएमएल वेस्‍पा खरीदी है। रिकी को वीआईपी नंबरो का बहुत ही बड़ा शौक है जिसके चलते उन्‍होने अपनी इस वीआईपी नंबर पीबी 30 जे 0003 के लिए 12 लाख रूपये खर्च किये। वाक्‍या कुछ इस प्रकार रहा कि रिकी अपने लिए 3 नंबर को बहुत ही लक्‍की मानतें है इसके लिए उन्‍होने नंबर की निलामी में बोली लगाते वक्‍त एक सज्‍जन को पटखनी दे दी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रिकी ने जिन सज्‍जन को पछाडा वो इस नंबर को अपनी शानदा लग्‍जरी मर्सडीज कार की शोभा बनाना चाहते थे। इसके लिए वो 10 लाख रूपये तक देने को तैयार थे लेकिन आखिरकार रिकी के शौक के जूनून के आगे उन्‍हे हार माननी पड़ी। इस तरह अपने लक्‍की नंबर को पाने के लिए रिकी ने पैसे का मूंह ने देखते हुए कुल 12 लाख रूपये देकर ये नंबर प्राप्‍त किया है। आपको बता दें कि रिकी ने जिस स्‍कूटर के लिए यह रजिस्‍ट्रेशन कराया है उसकी कीमत महज 45,000 रूपये है। आप तो आप मान ही गये होंगे कि शौक बड़ी चीज होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 How much would you pay for a special registration number for your vehicle. Here is a person who has paid as much as Rs.12 lakhs for a VIP number and that too for a scooter that costs just Rs.45,000. Ricky Brar who has paid about25 times the value of his Vespa scooter for the number plate participated in an auction of VIP number plates organized by the Punjab Transport Authorities.
Story first published: Friday, February 24, 2012, 19:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X