जल्‍द आ रही है थंडरबर्ड 500

Royal Enfield to launch Thunderbird 500
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में क्रूज बाइकिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, इसी को ध्‍यान में रखकर दुनिया भर को बुलेट की शाही सवारी का आनंद दिलाने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इन्फिल्‍ड भारतीय बाजार में एक और धमाका करने की सोच रही है। इस बार रॉयल इन्फिल्‍ड अपनी शानदार क्रूज बाइक थंडरबर्ड का नया मॉडल थंडरबर्ड 500 को पेश करने की सोच रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अपनी इस नई बाइक को मई-जुन के बीच भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इस बाइक में कंपनी ने शानदार 500 सीसी के इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को बेहतरीन 27.2 बीएचपी की दमदार शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा 5-स्‍पीड गियर बॉक्‍स इस बाइक को और भी बेहतर बना देता है। इस बाइक में ज्‍यादा मेंटेनेस की जरूरत नहीं है इसके गियर बॉक्‍स में हाइड्रोक्‍यूलिक टै‍पेट्स का बखूबी प्रयोग किया गया है।

हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि यह नई बाइक भारतीय बाजार में लगभग 2 लाख रूपये के आस-पास पेश की जायेगी। इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स को शामिल किया है। नई रॉयल इन्फिल्‍ड 500 के पिछले पहिए में डीस्‍क ब्रेक, फ्लैटर हैंडलबॉर, और प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प का इस्‍तेमाल किया है। रॉयल इन्फिल्‍ड अपने इस बाइक को जल्‍द से जल्‍द बाजार में पेश करने की सोच रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield is planning to increase it's bike range in Indian market. This time company is planning to launch new Thunderbird 500 for Indian customers. According to information, it may be possible in month of May-June 2012.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X