अब बुलेट बुझाएगी आशियाने में लगी आग

 Royal Enfield Electra
जी हां अभी तक आपने लोगों को बुलेट से सड़कों पर फर्राटा भरते ही देखा होगा। इसके अलावा कुछ युवा पुरानी बुलेट को मोडीफाइड करा कर हवा से बातें करते देखा होगा। लेकिन अब बुलेट का यही मोडीफाइड रूप लोगों के आशियानों में लगी आग भी बुझाएगा। पूणे के फायर ब्रिगेड विभाग में अब बुलेट को भी शामिल कर लिया गया है। फिलहाल विभाग ने अभी 6 बुलेट मोटरसाइकिलों को अपने दस्‍ते में शामिल किया है।

आपको बता दें कि हाल ही में पूर्ण फायर डिपार्टमेंट 350 सीसी की क्षमता की कुल 6 बुलेट को मिनी फायर इंजन के तौर पर प्रयोग में ला रही है। इन सभी इलेक्‍ट्रा बुलेट को विभाग ने अपने जरूरत के अनुसार मोडिफाई किया है। ये बुलेट केवल देखनें में ही शानदार नहीं है वरन इसमें विभाग ने जरूरत के सारे फीचर्स को शामिल किया है। जैसे कि इसमें वॉटर टैंक, और इसके पीछे के हिस्‍से में एअर-फोम का भी प्रयोग किया गया है।

इतना ही नहीं घटना स्‍थल पर किसी भी व्‍यक्ति के घायल आदि होने पर इस बुलेट में फस्‍ट एड बॉक्‍स का भी प्रयोग किया गया है। जो कि घटना स्‍थल पर घायल लोगों को तत्‍काल जरूरी इलाज भी मुहैया करायेगा। पूणे फायर डिर्पाटमेंट का मानना है कि इन बाइकों को फायर दस्‍ते में शामिल करने से बहुत ही फायदें है। इससे किसी भी घटना स्‍थल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

विशेषकर उस समय जब सड़कों पर भारी यातायात के कारण फायर डिपार्टमेंट की बड़ी गाडि़यों को मौके पर पहुंचने में देर होती है। उस समय इन बाइकों से आसानी से और जल्‍द ही मौके पर पहुंचा जा सकता है। 350 सीसी की दमदार इंजन क्षमता इस बाइक को और भी बेहतर बना देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Pune Fire Brigade has now purchased six Royal Enfield Electra 350s to be used as mini fire engines.
Story first published: Tuesday, March 20, 2012, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X