सुजुकी एक्‍सेस और स्‍वीस के लिए नहीं होगा इंतजार

भारतीय बाजार में जैसे-जैसे वाहनों की रेंज बढ़ रही है वैसे ही उनकी मांग भी लगातार आश्‍चर्यजनक तरीके से बढ़ रही है। आलम यह है कि यदि ग्राहक को तत्‍काल किसी वाहन की डीलीवरी चाहिए तो वो संभव नहीं है। इसका मुख्‍य कारण है एक झटके में वाहनों का लोकप्रिय होना और साथ निर्माता के पास मांग के अनुसार उत्‍पादन क्षमता का न होना। लेकिन भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दोपहिया वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी के दो लोकप्रिय स्‍कूटर एक्‍सेस और स्‍वीस के साथ ऐसा मामला नहीं है।

जी हां भारतीय बाजार में पॉवर स्‍कूटरों के सेग्‍मेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली सुजुकी एक्‍सेस और स्‍वीस के लिए आपको अब इंतजार नहीं करना होगा। क्‍योंकि सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने इन स्‍कूटरों के मांग के अनुसार ही उनहा उत्‍पादन बढ़ा दिया है। इसी के साथ इन दोनों ही स्‍कूटरों की वेटिंग पीरियड घट गई है। अब आपको यह दोनों स्‍कूटर बुकिंग के दिन ही मिल जायेंगी।

यदि पिछले वर्ष के सुजुकी एक्‍सेस के वेटिंग पीरियड पर गौर करें तो उस समय इस स्‍कूटर के लिए ग्राहकों को लगभग 6 माह तक का इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन उसी दौरान कंपनी ने बाजार में अपने दूसरे स्‍कूटर स्‍वीस को भी पेश कर दिया। हालांकि स्‍वीस कीमत के मामले में एक्‍सेस से थोड़ा ज्‍यादा था लेकिन उसे भी ग्राहकों ने हाथो-हाथ लिया। और देखते ही देखते इस स्‍कूटर की भी वेटिंग पीरियड आसमान छूने लगी।

इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने इस बार इन दोनों ही स्‍क्‍ूटरों के उत्‍पादन क्षमता को जबरजस्‍त तरीके से बढ़ा दिया है। जिसके कारण अब यह स्‍कूटर आपको बुकिंग के दिन ही मिल जायेंगे। वहीं भारतीय बाजार में पॉवर स्‍कूटरों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। बिक्री के मामले में इन दोनों स्‍कूटरों ने सुजुकी के मोटरसाइकिल सेग्‍मेंट को काफी पिछे छोड़ दिया है। तो यदि आप अभी तक वेटिंग पीरियड से परेशान थे तो सुजुकी ने आपकी इस समस्‍या का सामाधान कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The waiting period of India's best selling 125cc scooter, the Suzuki Access will no longer be a concern as Suzuki has increased production. Another 125cc scooter from Suzuki, the Swish 125 will also not have much of a waiting period.
Story first published: Monday, September 17, 2012, 17:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X