टीवीएस ने पेश किया अपाचे का नया अवतार

स्‍पोर्ट बाइक के शौकीनों के लिए यह एक शानदार खबर है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपने शानदार स्‍पोर्ट बाइक अपाचे की सीरीज में एक और बेहतरीन इजाफा करतें हुए अपाचे के नये मॉडल को पेश कर दिया है।

टीवीएस ने इस नये मॉडल की शुरूआती कीमत 67,505 रूपये तय की है। कंपनी ने नये अपाचे को 160 सीसी की क्षमता, 180 सीसी और 180 सीसी एबीएस ब्रेकिंग सिस्‍टम के साथ पेश किया है। कंपनी ने नये अपाचे को बेहद ही शानदार एंग्री बुल लुक दिया है जिसे देखकर किसी का भी मन ललच जायेगा।

कंपनी ने नई अपाचे के फ्रंट लुक को और भी शानदार लुक देने के लिए इसमें पायलट एलईडी हेडलाईट का प्रयोग किया है। जो किसी एंग्री बुल की गुस्‍से से भरी आखों की तरह दिखती है। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंट्री लेवल वैरिएंट के मडगार्ड पर ब्‍लैक रंग की एक बेहतरीन पट्टी का प्रयोग किया है जो बाइक को रेसिंग लुक देती है।

टीवीएस ने नई अपाचे के फ्युल टैंक में भी बेहतरीन परिवर्तन किया है आकर्षक रंग के साथ ही टैंक के साईड में साईड कॉएल और इंजन के नीचे भी फाइबर का कॉएल (साईड वाइजर) का प्रयोग किया है। इसके अलवा कंपनी ने नई अपाचे में नये लुक में डीजीटल मीटर का प्रयोग किया है जिसमें ब्‍लू लाईट का प्रयोग किया गया है। आइयें संक्षेप में जानतें है नई अपाचे में क्‍या-क्‍या परिवर्तन किये गये है।

क्‍या नया है नई अपाचे में:

  • न्‍यू साईड पैनल
  • न्‍यू इंजन कॉएल पैनल
  • रीडीजायन स्‍पलीट फूट रेस्‍ट
  • रीडीजायन न्‍यू सीट
  • नया क्रैश गार्ड
  • न्‍यू रियर मडगार्ड
  • रीडीजायन साड़ी गार्ड (साईड ग्रील)
  • न्‍यू रीडीजायन डीजटल मीटर

कंपनी ने नई अपाचे के रेंज में बेहतरीप परिवर्तन कर स्‍पोर्ट बाइक लवर्स को एक बेहतरीन राईड का मौका दिया है। भारतीय बाजार में अपने सेग्‍मेंट में टीवीएस की यह शानदार बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट में अलग-अलग रंगों का भी प्रयोग किया है।

अब टीवीएस अपाचे 160 सीसी आपको सफेद, पीला, लाल, और ग्रे रंग के साथ मिलेगी जिसमें कंपनी ने सभी रंगों के साथ ब्‍लैक रंग क‍ा ड्यूअल टोन कॉम्‍बीनेशन दिया है। इसके अलावा टीवीएस अपाचे 180 सीसी अब सफेद, पीला, ब्‍लैक, और ग्रे रंग में उपलब्‍ध है इसमें कंपनी ने किसी भी दूसरे रंग का प्रयोग नहीं किया है। वहीं कंपनी ने अपाचे 180 एबीएस को केवल दो रंगो सफेद और ब्‍लैक रंग में बाजार में उतारा है।

नई टीवीएस अपाचे के मॉडल और कीमत:

मॉडल कीमत (रूपयों में)
अपाचे 160 सीसी 67,505
अपाचे 180 सीसी 72,090
अपाचे 180 एबीएस 82,780

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company has finally launched the new Apache RTR 2012 flagship model at Rs 67,505.
Story first published: Monday, April 30, 2012, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X