एमवी अगस्‍टा ने पेश की शानदार बाइकें

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार सुपर बाइकों को पेश करने वाली प्रमुख इतालवी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एमवी अगस्‍टा ने भारतीय बाजार में अपने बाइकों के रेंज में एक‍ और शानदार इजाफा किया है। इस बार एमवी अगस्‍टा ने भारतीय बाजार में अपनी दो शानदार स्‍पोर्ट बाइकों को उतारा है। जिसमें एमवी अगस्‍टा एफ3 और एमवी अगस्‍ता ब्रूटेल शामिल है।

एमवी अगस्‍टा की इन दोनों बाइकों में कंपनी बेहतरीन आधुनिक तकनीकी (ईएएस) इलेक्‍ट्रानिकली एसिस्‍टेड शिफ्ट तकनीकी का प्रयोग किया है। इसके अलावा इन बाइकों की एक और विशेषता यह है कि यह बाइकें क्‍लच लेस है। इस बाइक में ईएएस तकनीकी के कारण इनकी राईड अब और भी आसान हो गई है।


चालक तेज गति में इस बाइक के गियर को आवयश्‍क्‍तानुसार आसानी ने बदल सकता है। इसके लिए चालक को न तो क्‍लच के प्रयोग की जरूरत है और न हीं गति को धीमां करने की। एमवी अगस्‍टा दुनिया भर में शुरू से ही अपनी बेहतरीन तकनीकी और बाइकों में बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है।

कंपनी ने इन दोनों बाइकों में भी एक से बढ़कर एक शानदार तकनीकी और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। बेहद ही आकर्षक लुक के साथ ही कंपनी ने इस बाइकों में दमदार इंजन का प्रयोग किया है। क्रांकशॉफ्ट और ईएएस तकनीकी इन बाइकों को अपने श्रेणी में सबसे खास बना देती हैं।

आपको बता दें कि एमवी अगस्‍टा की बेहतरी बाईक एफ3 अपने नये ईएएस तकनीकी के साथ बाजार में उपलब्‍ध है। आप इस बाइक को कंपनी के एसोसिएट डीलर के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकतें है। इसकी कीमत 12.390 यूरो तय की गई है। इसके अलावा कंपनी की दूसरी बाइक ब्रूटल आगामी माह जून से उत्‍पादन स्‍तर पर पहुंचेगी, और बाजार में य‍ह बाइक दो वर्जन में उपलब्‍ध होगी एक स्‍टैंडर्ड जिसकी कीमत 8.990 यूरो और दूसरे संस्‍करण की कीमत 9.390 यूरो तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Now making an entry to the Indian market from Italian superbike maker MV Agusta are two new variants of the the F3 675 and the Brutale.
Story first published: Thursday, May 3, 2012, 12:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X