लिट सी-1 में लिजीए कार और बाइक दोनों का मजा

दुनिया भर में वाहन निर्माता आये दिन एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने में लगे हुए है। आधुनिक तकनीकी, बेहतर सुविधा से लबरेज इन वाहनों को देखकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे। यदि आप रफ्तार और लग्‍जरी सफर दोनों के दिवाने हैं तो आपको यह नया कॉन्‍सेप्‍ट बेहद पसंद आयेगा। सैनफ्रांसिस्को की आटोमोटिव कंपनी लिट मोटर्स ने दुनिया के सामने इस बेहद ही शानदार टू-इन वन बाइक को पेश किया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस बाइक में आप मोटरसाइकिल हैंडलिंग, रफ्तार के साथ ही कार के भीतर के आराम को भी महसूस करेंगे। यह एक पूर्ण रूपेण इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने सी-1 (C-1) नाम दिया है। इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग किया है जो कि सड़क पर इस बाइक को और भी शानदार बना देतें है।

इस बाइक में कुल दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है जिसमें चालक के पिछे की सीट पर एक और सीट का प्रयोग किया गया है। इसके ड्रा‍इविंग सुतुलन को बेहतर बनाने के लिए एडजेस्‍टेबल सीट का प्रयोग किया गया है जो कि वाहन के भीतर दो राउंड डिस्‍क पर फिट किये गये है। जब चालक इस बाइक को सड़क पर चलाता है और दायें-बायें मोड़ता है तो सीट भी ऑटोमेटिक चालक के शरीर के अनुसार मूव करती है जो कि चालक को सदैव राईट डायरेक्‍सन में रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Lit C 1 is a new concept vehicle that offers the comfort of a car combined with the handling of a motorcycle. It has been designed in such a way that it will always remain stable even after a collission.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X