दो नये रंगों के साथ पेश हुआ केटीएम ड्यूक

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सहयोगी आस्‍ट्रीयन कंपनी केटीएम की शानदार बाइक ड्यूक को पेश किया था। केटीएम की इस बेहतरीन नेक्‍ड बाइक को देश के युवाओं ने काफी हद तक पसंद किया लेकिन इस बाइक में ज्‍यादा कलर ऑप्‍सन न होने के कारण कुछ ग्राहक विचलित भी हुए। लेकिन अब ऐसा नहीं है केटीएम ने देश की सड़क पर ड्यूक को दो नये रंगों के साथ पेश किया है।

आपको बता दें कि केटीएम ने जब इस बाइक को बाजार में पेश किया था उस वक्‍त केवल एक रंग ऑरेंज में ही उतारा था। लेकिन एक बाइक के लिए केवल एक रंग ग्राहकों को उतने अच्‍छी तरह से अपनी तरफ नहीं खिंच सका था। यदि आप केटीएम की इस शानदार बाइक के फैन हैं तो यह बाइक आपको काले और सफेद रंग में भी मिलेगी। गौरतलब हो कि कंपनी ने व्‍हाईट ड्यूक में ऑरेंज और ब्‍लैक का डिकेल्‍स दिया है।

KTM Duke 200 Gets 2 New Colors

इसके अलावा ब्‍लैक ड्यूक में कंपनी ने व्‍हाईट और ऑरेंज का डिकेल्‍स दिया है। जो कि इस स्‍पोर्ट नेक्‍ड बाइक को और भी दमदार लुक प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने ड्यूक के इस नये अवतार में कोई और परिवर्तन नहीं किया है। केटीएम की इस बाइक में कंपनी ने 200 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। कंपनी ने इस बाइक में 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

जो कि लांग ड्राइव पर भी आपको बगैर थके बेहतर राईड का अनुभव कराता है। हैवी सीसी इंजन क्षमता होने के बावजूद भी इस बाइक का वजन बेहद ही कम है। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बाइक का कुल वजन महज 125 किलोग्राम ही है। आपको बता दें कि कंपनी ने जब इस बाइक को बाजार में पेश किया था उस वक्‍त इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये थी। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा किया है अब इस बाइक 1.29 लाख रुपये हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj has now rolled out two new colors for the KTM Duke 200. As seen from the image below, KTM Duke 200 is now offered in white and black.
Story first published: Thursday, October 18, 2012, 13:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X