कावासाकी ने पेश किया निंजा 650 आर का नया अवतार

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने देश में अपनी वाहन निर्माता कंपनी पार्टनर कावासाकी की शानदार स्‍पोर्ट बाइक निंजा के रेंज में इस बार बेहतरीन इजाफा किया है। इस बार कंपनी ने कावासाकी निंजा के 650 आर (Ninja 650 R) सीरीज का नया अवतार बाजार में उतारा है। भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 2012 के इस नये संस्‍करण की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) तय की है।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष कंपनी ने देश की सड़क पर निंजा 650 आर के नये पुराने संस्‍करण को पेश किया था। आज 2012 निंजा 650 आर को बाजार में पेश किया गया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ नई बाइक‍ को बाजार में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में हैवी सीसी की क्षमता की स्‍पोर्ट बाइकों की मांग लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

शायद यही कारण है कि वाहन निर्माता हैवी सीसी की बाइकों पर अपनी नजरें गढ़ायें हुए है। नई निंजा में कंपनी ने शार्पर लुक, एडजेस्‍टेबल विंड स्‍क्रीन वाइजर, नये इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एक्‍जॉस्‍ट, बेहतरीन फ्यूल टैंक और स्‍पलीट का प्रयोग किया है। जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर है। कंपनी को उम्‍मीद है कि नई निन्‍जा भी अपने पूर्व के मॉडल की तरह देश में शानदार प्रदर्शन करेगी।

इस बाइक में कंपनी ने 649 सीसी की क्षमता की 8 वॉल्‍व डीओएचसी इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 72 पीएस की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक की गति भी बेहद ही शानदार है। यह बाइक 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है। वहीं नई निन्‍जा की पिक-अप जान आप दंग रह जायेंगे। यह बाइक महज 3.1 सेकेंड के भीतर ही लगभग 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है।

कंपनी ने इस बाइक को बिक्री के लिए बाजार में पेश कर दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आगामी 14 अगस्‍त से नई 2012 निन्‍जा 650 आर की बुकिंग शुरू कर दी जायेगी। इसके अलावा आगामी एक से दो सप्‍ताह के भीतर कंपनी इस बाइक की डीलीवरी भी शुरू कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki has launched new 2012 Ninja 650 R in Indian market. New Kawasaki Ninja 650 R is loaded with lot of advanced technology and features.
Story first published: Thursday, August 9, 2012, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X