ह्योसंग पेश करेगा आरटी 250डी

भारतीय बाजार में हाल ही में कदम रखने वाली कोरियन बाइक निर्माता कंपनी ह्योसंग भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रही है। ह्योसंग इस बार भारतीय बाजार में कम्‍यूटर सेग्‍मेंट में नहीं बल्कि ऑफ-रोड बाइक आरटी 250डी पेश करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि पहले से ही भारतीय बाजार में हीरो की ऑफ-रोड बाइक इम्‍पल्‍स फर्राटा भर रही है। उसके बाद देश में यह दूसरी ऑफ-रोड बाइक होगी। गौरतलब हो कि ह्योसंग भारतीय बाजार में गरवारे मोटर्स के साथ मिलकर अपने वाहनों की बिक्री कर रही है। हाल ही में ह्योसंग ने इस बात की घोषणा की थी कंपनी 250 सीसी और 400 सीसी की क्षमता की बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने की सोच रही है।

उस वक्‍त भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इसी बात की चर्चा थी कि कंपनी अपने जीटी सीरीज में इन वाहनों को पेश करेगी। लेकिन कंपनी ने ऑफ-रोड बाइक आरटी 250डी को पेश करने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। आपको बता दें कि फिलहाल ह्योसंग पहले से ही एक ऑफ-रोड बाइक आरटी 125डी का निर्माण कर रही है तो उम्‍मीद की जा रही है नई आरटी 250डी उसी प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई उससे ज्‍यादा शक्तिशाली बाइक होगी।

भारतीय बाजार में ऑफ-रोड बाइकों की डगर काफी मुश्किल है। क्‍योंकि भारतीय बाजार में ड्यूअल परपज की बाइकों का ज्‍यादा क्रेज या फिर केवल स्‍पोर्ट बाइक हो। गौरतलब हो कि ह्योसंग की बाइकों की कीमत ज्‍यादा है जिसके कारण भारतीय बाजार में 200 सीसी क्षमता के सेग्‍मेंट में पहले से ही मौजूद केटीएम ड्यूक, बजाज पल्‍सर 200 एनएस ह्योसंग की इस बाइक को कड़ा टक्‍कर देंगे।

क्‍योंकि देश में इनकी कीमत कम है और लोकप्रियता के मामले में भी यह इन बाइकों का दबदबा ज्‍यादा है। ह्योसंग अपनी इस बाइक के सीकेडी यूनिट को ही भारतीय बाजार में लायेगा और इस बाइक को ह्योसंग के महाराष्‍ट्र स्थित संयंत्र में असेम्‍बल कराया जायेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक की कीमत को लेकर थोड़ा संजीदा होगी और भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर इस बाइक की कीमत तय करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyosung, the Korean motorcycle manufacturer working in India with its partner Garware is reportedly planning to launch an off road bike named the RT250D.
Story first published: Monday, May 7, 2012, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X