ह्योसंग जल्‍द पेश करेगी कॉमेट जीटी250 आर

भारतीय बाजार में हाल ही में कदम रखने वाली शानदार बाइक निर्माता कंपनी ह्योसंग भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और बेहतरीन इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार ह्योसंग भारतीय बाजार में अपने स्‍पोर्ट बाइक सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कॉमेटी जीटी250 आर को लॉन्‍च करने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी नई कॉमेट जीटी250 आर को मई माह में पेश कर सकती है।

कॉमेट जीटी250 आर के अलावा कंपनी भारतीय बाजार में एक और बाइक को पेश करने की सोच रही है। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में एसटी7, जीटी650 आर, जीटी 650 एन की बिक्री कर रही है। ह्योसंग अपने इस नई बाइक का निर्माण अपने महाराष्‍ट्र स्थित संयंत्र में करेगी।

Hyosung To Launch Comet GT250R In May 2012

हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक कीमत आद‍ि के बारें में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी कॉमेट जीटी250 आर को 2 से 2.5 लाख रूपये के आस-पास भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी इस बाइक को पेश कर होंडा सीबीआर 250 आर, और निन्‍जा 250 को कड़ी टक्‍कर देने की सोच रही है।

कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीप 250 सीसी की क्षमता का शानदार वी-ट्वीन ऑयल कूल्‍ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को बेहतरीन 27 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। आपको बता दे कि भारतीय बाजार में स्‍पोर्ट बाइकों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण है कि आये दिन वाहन निर्माता एक से बढ़कर एक शानदार हैवी सीसी की इंजन क्षमता के साथ स्‍पोर्ट बाइकों को सड़कों पर उतार रहें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Motorcycle manufacturers are bringing downsized models of superbikes to India. Garware-Hyosung is planning to launch its Comet GT250R sports bike in May 2012.
Story first published: Thursday, April 12, 2012, 17:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X