होंडा ने पेश किया सीबी 150आर स्‍ट्रीटफायर

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने एक बेहतरीन स्‍ट्रीट बाइक को जकार्ता मोटर शो में पेश किया है। होंडा ने की यह नई सीबी 150आर स्‍ट्रीट फायर एक बेहद ही शानदार बाइक है। कंपनी ने इस बाइक का निर्माण विशेषकर एशियाई बाजारों को ध्‍यान में रखकर किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को इंडोनेशिया में लॉन्‍च करने के बाद भारतीय बाजार में भी इस बाइक को पेश कर सकती है। गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में हीरो से अलग होने के बाद होंडा आये दिन बेहतरीन बाइकों को पेश करने में लगी है। होंडा इस बाइक को भारतीय बाजार में 150 सीसी के सेग्‍मेंट में एक अर्से से फर्राटा भर रही बजाज पल्‍सर को टक्‍कर देने के लिए पेश कर सकती है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं क्‍या खास है इस बाइक में।

होंडा सीबी 150आर

होंडा सीबी 150आर

इस समय भारतीय बाजार में होंडा की 150 सीसी सेग्‍मेंट में होंडा सीबीआर 150 आर मौजूद है जिसकी शुरूआती कीमत लगभ 1.16 लाख रुपये है। यदि कंपनी इस नई स्‍ट्रीट फायर को इस कीमत के अंदर पेश करती है तो यह बाइक 150 सीसी की पल्‍सर आदि को कड़ी टक्‍कर दे सकती है।

होंडा सीबी 150आर

होंडा सीबी 150आर

होंडा ने इस बाइक में 150 सीसी की क्षमता का एअरकूल्‍ड डीओएचसी इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक के फीचर्स और इंजन दक्षता आदि पहले से मौजूद होंडा सीबीआर 150 आर से काफी मिलता जुलता है।

होंडा सीबी 150आर

होंडा सीबी 150आर

नई होंडा सीबी150 आर पिछले मॉडल का नया नेक्‍ड वैरिएंट है जो कि देखने में और भी आकर्षक है। इस समय भारतीय बाजार में नेक्‍ड लुक के बाइकों की मांग बढ़ रही है। उम्‍मीद है कि नई सीबी150 आर भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

होंडा सीबी 150आर

होंडा सीबी 150आर

इस बाइक के पिछले हिस्‍से में कंपनी ने बेहतरीन एक्‍जॉस्‍ट मफलर का प्रयोग किया है जो कि पिछे से इस बाइक को और भी शानदार लुक प्रदान करता है। कुछ कॉस्‍मेटिक परिवर्तन के अलांवा कंपनी ने इस बाइक में फ्लैटर सीट, सिंगल पीस हैंडलबार और किक स्‍टार्ट लीवर को भी शामिल किया है।

होंडा सीबी 150आर

होंडा सीबी 150आर

इस बाइक में कंपनी 6-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसका 150 सीसी की क्षमता सिंगल सिलेंडर इंजन बाइक को 17.6 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese bike maker Honda has unveiled its most awaited CB 150R Streetfire in Indonesia at the 2012 Jakarta Motorcycle Show. As per information Honda is planning to launch CB 150R Streetfire in Indian market.
Story first published: Monday, November 5, 2012, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X