बजाज को पछ़ाड होंडा बनी 'हीरो'

Honda
भारतीय दोपहिया बाजार की तस्‍वीर लगातार बदलती ही जा रही है। जी हां अभी तक देश में दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता के तौर पर मौजूद बजाज ऑटो को जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने वाहनों की बिक्री के रफ्तार में पछाड़ दिया है। अभी तक भारतीय बाजार में कंपनियों की जो स्थिती थी वो कुछ इस प्रकार थी पहले पायदान पर हीरो होंडा, दूसरे पर बजाज ऑटो, तीसरे पर टीवीएस मोटर्स, चौथे पर होंडा मोटर्स और पांचवें पायदान पर जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा थी।

लेकिन बीते मार्च माह में इस सेनेरियों में भारी परिवर्तन देखने को मिला है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा ने घरेलु बाजार में बीते मार्च माह में कुल 2.13 वाहनों की बिक्री की है। जो कि इसी माह के दौरान बजाज ऑटो की बिक्री से कुल 2,429 वाहन ज्‍यादा है। भारतीय बाजार में होंडा ने बजाज ऑटो को तो पीछे कर दिया है लेकिन यदि बजाज ऑटो का निर्यात बाजार को भी इस आंकड़े में शामिल किया जाये तो बाजाज अभी भी दूसरे स्‍थान पर ही है।

आपको बता दें कि य‍ह साफ संकेत है कि, भारतीय बाजार में होंडा अपने पांव तेजी से जमा रहा है। देश की सबसे बड़ी दोपीहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो के साथ अलग होने के बाद होंडा देश में अपने वाहनों की गुणवत्‍ता और भारतीय ग्राहकों के मांग के अनुसार लगातार वाहनों को पेश करने में व्‍यस्‍त है। इसके अलावा बजाज ऑटो भारतीय बाजार में केवल मोटरसाइकिलों के साथ ही रफ्तार बनायें हुए है।

वहीं होंडा मोटर्स अपने बाइकों के साथ-साथ स्‍कूटरों को भी इस दौड़ में शामिल कर चुका है जो कि, उसे काफी मदद कर रहें है। भारतीय बाजार में होंडा के स्‍कूटरों की मांग में काफी तेजी देखने को मिल रही है। ए‍क तरफ होंडा की एक्‍टीवा तेजी पकड़े हुए है तो दूसरी तरफ कंपनी की डियो भी ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। होंडा ने कम्‍युटर बाइक सेग्‍मेंट में भी अपनी साइन
की चमक से काफी मुनाफे कमा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Honda Motorcycle & Scooters India's March sales have now eclipsed that of long time number two Bajaj Auto.
Story first published: Saturday, April 7, 2012, 16:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X