हीरो ने बढ़ाई बाइकों की कीमत

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो की बाइकें एक बार फिर से महंगी हो गई है। कंपनी ने अपने बाइकों की कीमत पर लगभग 500 से 1,000 रूपये तक महंगा कर रही है। आपको बता दें कि हीरो के वाहनों की कीमत में बढ़ोत्‍तरी पिछले 2 मई से ही लागू हो चुका है और देश भर में हीरो डीलर्स को इस बात की जानकारी दे दी गई है। तो यदि आप हीरो की बाइक खरीदने की योजना बना रहें है तो अपने बजट में थोड़ा सा और इजाफा कर लें।

कंपनी ने बाइकों की कीमत बढ़ायें जाने के पिछे कारण के बारें में बाताया कि, भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल निर्माण के लिए प्रयुक्‍त की जा रही मटेरियलों की कीमत बढ़ गई है। जिसके कारण बाइकों पर उत्‍पादन लागत भी बढ़ गया है इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने अपने बाइकों की कीमत में इजाफा करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि हीरो देश भर में एक माह के भीतर लगभग 5 लाख बाइकों की बिक्री करता है जिसमें 100 सीसी की क्षमता की सीडी डॉन से ले‍कर हैवह सीसी की करिज्‍मा तक शामिल है।

जैसा कि हम सभी जानतें है हीरो देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी और पिछले 28 वर्षो से हीरो देश की सड़कों पर शानदार फर्राटा भर रही है। हीरो ने देश में अपना पहले कदम की शुरूआत सन 1984 में की थी। तब से लेकर अब तक हीरो के पास बाइकों की एक विशाल रेंज खड़ी हो चुकी है। इतना ही नहीं देश में सबसे ज्‍यादा लोग हीरो की बाइकों को ही पसंद करतें है।

हीरो देश भर में अपने कम कीमत, स्‍टाइल, तकनीकी और विश्‍वास के कारण शुरू से ही लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। हीरो मोटो कार्प के वरिष्‍ट उपाध्‍यक्ष (मार्केटिंग और सेल्‍स) अनिल दुआ ने बताया कि नये कीमतों तत्‍काल ही लागू कर दिया गया है। बीते अप्रैल माह में कंपनी ने वाहनों की बिक्री में शानदार 7 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की थी। कंपनी का मानना है कि कीमतों में बढ़ोत्‍तरी के बाद बाइकों की बिक्री प्रभावित नहीं होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 After declaring sales growth of 7% for the month of April, Hero Motocorp has announced price hike of Rs 500 to Rs 1,000 ($9 to $19) on most of its vehicles.
Story first published: Monday, May 7, 2012, 13:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X