हीरो मोटो कार्प ने पेश किये तीन नये मॉडल

Hero Moto unveil three new model
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने आज भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक शानदार इजाफा किया है। होंडा के साथ भागीदारी खत्म होने के बाद अकेले हीरो मोटोकार्प कंपनी ने आज दो नई बाइक - 100 सीसी की पैशन एक्सप्रो और 125 सीसी की र्बाइक इग्र्नाइटर और एक पॉवर स्‍कूटर 110 सीसी का स्कूटर मैस्‍ट्रो को लांच किया। ये अगले कुछ महीने में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार दिये जायेंगे।

कंपनी ने पिछले साल पहली बार हीरो ब्रांड की एक र्बाइक लांच की थी। हालांकि कंपनी ने नए वाहनों की कीमतों की घोषणा नहीं की है। कीमत की घोषणा बाजार में लांच के वक्त की जाएगी। हीरो मोटोकार्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पवन मुंजाल ने बताया कि, आज जो लांच आप देख रहे हैं वे न सिर्फ नए उत्पाद हैं बल्कि बल्कि ये कंपनी की मंशा और दृष्टिकोण को जाहिर करते हैं।

कंपनी श्रेष्ठता और सशक्त करने की रणनीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने साल 2011 में 60 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन बेचे जो विश्व भर में एक विनिर्माता द्वारा बेचा गये वाहनों का रिकार्ड है। हीरो मोटोकार्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) अनिल दुआ ने नए उत्पादों के बारे में कहा कि मैस्‍ट्रो के लक्ष्य समूह में 18 से 24 साल के पुरूष ग्राहक शामिल होंगे जबकि इग्‍नेटर और एक्सप्रो आफिस और कालेज जाने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

हीरो 2014 तक होंडा ब्रांड का इस्तेमाल कर सकता है। हीरो समूह और होंडा ने मार्च में नए र्लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत भारतीय कंपनी अपने जापानी भागीदार को 2014 तक 45 अरब येन करीब 2,450 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest two wheeler maker company Hero Moto Corp has launches three new model Passion XPro, Ignitor, Maestro in Indian market. According to information, all these models will hit the Indian market over the next few months.
Story first published: Wednesday, January 4, 2012, 15:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X