हार्ले डेविडसन देश में शुरू करेगा अपना संयंत्र

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने कदम रखने वाली अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार में अपने पांव जमाने की पूरी तैयारी में है। इस क्रम में हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार में अपना खुद का संयंत्र शुरू करने की योजना बना रही है। ताकि भारतीय बाजार में हार्ले की बाइकें कम कीमत में उपलब्‍ध हो सकें साथ ही आसानी से अपने ग्राहक नेटवर्क में कंपनी विस्‍तार कर सकें।

यदि हार्ले भारतीय बाजार में अपना संयंत्र शुरू कर देती है तो देश की सड़क पर फर्राटा भर रही महंगी बाइक ब्रांड जैसे कि कावासाकी, ह्योसैंग, केटीएम आदि को करारा झटका लगेगा। क्‍योंकि दुनिया भर में हार्ले की बाइकें सबसे ज्‍यादा मशहूर और लोकप्रिय है। बीते ऑटो एक्‍सपो में हार्ले ने देश में अपने सीकेडी युनीट की बाइकों को पेश करना शुरू किया था जिससे बाइकों की कीमत में थोड़ी कमी आई थी।

इस समय हार्ले की बाइकों को थाईलैंड से एम्‍पोर्ट कर लाया जा रहा है इसके अलावा कुछ मॉडलों के पार्ट्स को कंपनी यहां पर लाकर हरियाणा में असेम्‍बल्‍ड करा रही है। यदि हार्ले की बाइकों की देश में बिक्री पर गौर करें तो पिछले वर्ष कंपनी ने कुल 700 बाइकों की बिक्री की थी वहीं इस वर्ष कंपनी प्रतिमाह लगभग 100 बाइकों की बिक्री कर रही है। इससे यह साफ हो रहा है कि देश में हार्ले की बाइकों की मांग बढ़ रही है।

हार्ले डेविडसन के देश में संयंत्र शुरू करने के पिछे यह भी एक मुख्‍य कारण है कि देश में हार्ले की बाइकों की मांग बढ़ रही है। अब कंपनी पूरी तैयारी के साथ देश में अपना संयंत्र शुरू कर जल्‍द से जल्‍द अपने नेटवर्क विस्‍तार की योजना को बल देगी। आपको बता दें की भारतीय बाजार में हार्ले की बाइकों की कीमत की शुरूआत लगभग 6 लाख रुपये से है वहीं ह्योंसंग आदि के मॉडल की कीमत इससे काफी कम है। अब कंपनी देश में संयंत्र की शुरू‍आत अपनी पहुंच ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Harley Davidson, the American bike maker which has had a fair amount of success in India as a niche brand has decided to take the full plunge in to the Indian market. It has decided to build a manufacturing plant here and increasing the localization in the motorcycles.
Story first published: Saturday, June 23, 2012, 18:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X