यह स्‍कूटर 5 रुपये में चलती है 180 किलोमीटर

scooter
जी हां आप यह पढ़कर आप सोच रहें होंगे कि आखिर 5 रुपये में कोई स्‍कूटर 180 किलोमीटर का सफर कैसे कर सकती है, लेकिन यह सच है। हमारे देश में देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है विशेषकर भारतीय इंजीनियरिंग के छात्रों का तो दुनिया लोहा मानती है। एक बार फिर से इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने एक शानदार कारनामा कर दिखाया है। इस बार छात्रों के एक दल एक ऐसा स्‍कूटर का निर्माण किया है जो कि महज 5 रुपये में 180 किलोमीटर का सफर करने में सक्षम है।

आइये आपको बतातें हैं, तमिलनाडु के पेरम्‍बलूर स्थित धनलक्ष्‍मी श्रीनिवास इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के एक दल ने अपने कॉलेज प्रोजेक्‍ट के तौर पर इस इलेक्‍ट्रीक स्‍कूटर का निर्माण किया है। इस स्‍कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें छात्रों ने तीन अलग-अलग मोटरों का इस्‍तेमाल किया है। जिसमें पहला और दूसरा मोटर पहिये को गति देता है, तीसरा मोटर उर्जा का उत्‍पादन करता है जो कि स्‍कूटर के बैटरी को चार्ज करता है।

इन 7 टिप्‍सों से फ्युल की करें बचत

इस स्‍कूटर की बैटरी चार्ज होने में महज एक यूनिट बिजली का उपभोग करती है, और इस समय देश सरकारी खर्चे अनुसार एक यूनिट बिजली की कीमत आपको 5 रुपये तक चुकानी पड़ती है। यह स्‍कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद आसानी से 180 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। छात्रों की लगन और मेहनत से यह संभव हो सका है और कॉलेज के अलावा अन्‍य कई लोगों के इन छात्रों की प्रतिभा की खूब सराहना की है।

भारतीय बाजार में बीते कुछ दिनों से इंधन की कीमत में लगातार आ रहे उछाल के कारण वाहन निर्माताओं की नजरे भी दूसरे उर्जा विकल्‍पो की तरफ तेजी से जा रही है। हाल ही में देश की सड़कों पर कई इलेक्‍ट्रीक स्‍कूटरों का पर्दापण हुआ है लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा स्‍कूटर पेश नहीं किया गया है। जो कि आपको महज 5 रुपये में ही 180 किलोमीटर तक का सफर करा सके। ड्राइवस्‍पार्क टीम भी छात्रों के इस जज्‍बे को सलाम करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here is a scooter that will run for a whopping 180 kilometers for just Rs. 5. Students at the Dhanalakshmi Srinivasan Engineering college in Perambalur, Tamil Nadu have developed this electric scooter as part of the project.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X