डुकाटी ने पेश किया शानदार स्‍पोर्ट बाइक ग्रांटूरिज्‍मो

By Ashwani

स्‍पोर्ट बाइकों की बात हो और डुकाटी का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट बाइकों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार इजाफा करने का फैसला किया है। इस बार डुकाटी ने अपनी मल्‍टीस्‍टार्डा मॉडलों के रेंज में बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक एस ग्रांटूरिज्‍मो को पेश किया है।

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मों का शानदार लुक

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मों का शानदार लुक

डुकाटी ने ग्रांटूरिज्‍मों को जिस प्रकार से आकर्षक लुक दिया है वैसे ही इसका इंजन भी काफी दमदार है। इस बाइक में कंपनी 1200 सीसी की क्षमता का शानदार इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसका राइडिंग मोट टेक्‍नोलॉजी और राईड बाई वायर Ride-by-Wire (R-b-W) तकनीकी इस बाइक को और भी शानदार बना देती है।

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो का स्‍काईहुक सस्‍पेंसन

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो का स्‍काईहुक सस्‍पेंसन

डुकाटी ने इस बाइक में स्‍काईहुक Ducati Skyhook Suspension (DSS) सस्‍पेंसन का प्रयोग किया है। इसके अलावा एबीएस ब्रेकिंग सिस्‍टम जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी चालक द्वारा ब्रेक अप्‍लाई करने के दौरान बाइक को बेहतर संतुलन प्रदान करता है।

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मों का साईड लुक

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मों का साईड लुक

डुकाटी ने ग्रांटूरिज्‍मों को फिलहाल केवल प्रदर्शित किया है। कंपनी इस बाइक को आगामी माह दिसंबर में बिक्री के लिए लॉन्‍च करेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 2 से 3 दिसंबर तक यह बाइ‍क सबसे पहले जर्मनी में बिक्री के लिए पेश की जायेगी।

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो के शानदार व्‍हील्‍स

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो के शानदार व्‍हील्‍स

डुकाटी ने इस बाइक में बेहद ही शानदार पहियों का प्रयोग किया है। साथ ही इस बाइक का एलॉय व्‍हील भी बहुत ही मजबूत है। रियर (पीछे) और फ्रंट (आगे) दोनों ही व्‍हील्‍स में कंपनी ने शानदार डिस्‍क ब्रेक का प्रयोग किया है। इसके अलावा पथरीली जमीन हो या फिर स्‍मूथ सड़क दोनों ही रास्‍तों पर यह पहिये आपकी खूब मदद करेंगे और आपके सफर को शानदार बनायेंगे। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो का हेड

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो का हेड

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो का हेड भी बेहद ही शानदार है। आकर्षक शार्प लुक जो कि हवा को तेज रफ्तार के दौरान चीरती हुई आगे निकलती है, बाइक की रफ्तार को बढ़ाने में पूरी मदद करती है। कंपनी ने इसके साईड मिरर पर लाजवाब एलईडी इंडिकेटर्स का प्रयोग किया है।

ग्रांटूरिज्‍मों में बेहतरीन एक्‍ससरीज

ग्रांटूरिज्‍मों में बेहतरीन एक्‍ससरीज

कंपनी ने इस बाइक में सुविधाओं का भी पूरा ख्‍याल रखा है। डुकाटी ने ग्रांटूरिज्‍मों में साईड लगेज के लिए भी एक बेहतरीन आकार की डिग्‍गी का प्रयोग किया है जो कि लांग ड्राइव लवर्स के लिए काफी खास है। वहीं कंपनी ने ग्रांटूरिज्‍मों में एलईडी इल्‍यूमिनेशन का प्रयोग किया है। देखने में यह बाइक किसी तेज रफ्तार से उडान भर रहे बाज की तरह है।

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो एक बेहद ही शानदार स्‍पोर्ट बाइक

डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मो एक बेहद ही शानदार स्‍पोर्ट बाइक

जिस प्रकार से भारतीय बाजार में स्‍पोर्ट बाइकों की मांग में तेजी देखने को मिल रही है, उस प्रकार उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक को देश की सड़कों पर भी पेश करेगी। आपको बता दें कि डुकाटी ने इसी वर्ष भारतीय बाजार में अपना कदम रखा है।

डुकाटी अपने बेहतरीन तकनीकी और शानदार लुक के कारण दुनिया भर में विख्‍यात है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में भी बेतरीन फीचर्स और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्‍काईहुक सस्‍पेंसन का इस्‍तेमाल किया गया है जो कि राईडर को लंबे सफर के दौरान भी अराम से बाइक चलाने का मौका प्रदान करता है। आइये जानतें हैं क्‍या खास है नई डुकाटी ग्रांटूरिज्‍मों में।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous Italian sport bike maker Ducati has unveils its most awaited multistrada model S Granturismo. Here we are giving detail about features and specification of Ducati multistrada S Granturismo.
Story first published: Friday, September 28, 2012, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X