सेगवे पीटी ने देश में रखा पहला कदम, लॉन्‍च हुआ देश का पहला पीटी

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन (पीटी) पर्सनल ट्रोर्स्‍पोटेसन मॉडलों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सेगवे ने भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रख दिया है। बर्ड ग्रूप की इस कंपनी ने देश में अपने दो बेहतरीन पीटी मॉडल को भी पेश किया है। बेहद ही किफायती कीमत, आकर्षक लुक और सुविधा से लैस इस पीटी वाहन की शुरूआती कीमत 4,94,890 रुपये (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) तय की गई है।

पीटी जैसा कि हम आपको पूर्व में ही बता चुके है कि पीटी का मतलब पर्सनल ट्रांसर्पोटेसन से है। पीटी के बारें में हो सकता है कि अभी तक आपके केवल फिल्‍मों आदि में देखा हो क्‍योंकि यह पहला मौका है जब यह वाहन देश में लॉन्‍च किया गया है। यदि आपको याद दिलायें तो हाल ही में प्रदर्शित बॉलीवुड की मशहूर फिल्‍म देशी ब्‍वायज तो आपको याद होगी ही। इस फिल्‍म में अभिेनेता अक्षय कुमार को आपने एक दोपहिया पीटी पर ट्रैवेल करते देखा होगा जिसका प्रयोग वो अपने घर के अलावा वो जिस शॉपिंग मॉल में काम करतें है वहां पर भी करतें है। अब आप पीटी से थोड़ा सा रुबरू हो गयें होंगे।

segway pt

आपको बता दें कि कंपनी के पास पीटी का बहुत बड़ा रेंज मौजूद है लेकिन कंपनी ने फिलहाल भारतीय बाजार में केवल दो मॉडल आई2 और एक्‍स2 को पेश किया है। जिनकी शुरूआती कीमत 4,94,890 रुपये (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) तय की गई है। इसमें कंपनी ने लीथीएम बैटरी का प्रयोग किया है जो कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 40 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकती है।

इस वाहन का वजन मात्र 50 किलोग्राम है इसके अलावा इस पीटी पर एक व्‍यस्‍क के खड़े होने की व्‍यवस्‍था की गई है। यह पीटी इलेक्‍ट्रीक मोटर से संचालित किया जाता है। पीटी को फुल चार्ज होने के लिए महज 3 घंटों का समय चाहिए। इसके अलावा इसमें एक खास बात यह है कि लगातार 20 हजार किलोमीटर तक चलने के बाद ही आपको इसके बैटरी को बदलने की जरुरत पड़ेगी।

कंपनी ने दो मॉडल आई2 और एक्‍स2 को फिलहाल भारतीय बाजार में पेश किया है। आई2 और एक्‍स2 दोनों मॉडल की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा आई2 की रेंज लगभग 40 किलोमीटर तक की है वहीं एक्‍स2 की रेंज 19 किलोमीटर तक की है। एक्‍स2 का वजन आई2 के मुकाबले थोड़ा ज्‍यादा है। सेगवे के देश में इस पर्दापड के साथ ही एक बेहतरीन युग की शुरूआत भी हो चुकी है।

अभी तक पीटी (पर्सनल ट्रोर्स्‍पोटेसन) के यह वाहन यूरोपिय देशों में ही प्रसिद्ध थे लेकिन जैसा कि देश में पेट्रोल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है और चारों तरफ वाहन शौकीन दूसरे विकल्‍पों के तलाश में हैं तो यह नया विकल्‍प उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bird Group, a leading travel, technology, retail company has made available the Segway PT in India. The Segway PT is a two-wheeled self-balancing battery-powered electric vehicle that is popular in European countries.
Story first published: Tuesday, July 3, 2012, 17:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X