जल्‍दी करें, बजाज पल्‍सर एनएस 200 की ब‍ुकिंग शुरू

Bajaj Pulsar 200 NS
बजाज पल्‍सर के शौकीनों के लिए यह एक शानदार खबर है, यदि आप भी पल्‍सर के नये अवतार पर फर्राटा भरने की सोच रहें है तो देर न करें जल्‍द ही अपने नजदीकी डीलर से सम्‍पर्क करें। जी हां बाजाज पल्‍सर के नये अवतार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आपको बाता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी दो‍पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बीते ऑटो एक्‍सपो में अपनी शानदार स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर के नये अवतार पल्‍सर 200 एनएस को देश के सामने पेश किया था।

अब कंपनी किसी भी वक्‍त अपनी इस बाइक को लॉन्‍च कर सकती है। अभी तक कंपनी ने अपनी इस बाइक को पेश करने की किसी तारिख की जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कंपनी कुछ दिनों में ही पल्‍सर 200 एनएस को बाजार में बिक्री के लिए उतार देगी। बाजाज पल्‍सर के कुछ खरीदारों ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके नजदीकी डीलरों के पल्‍सर 200 एनएस की बुकिंग शुरू कर दी है।

इसके लिए डीलर 10,000 रूपये से लेकर 20,000 रूपये तक की बुकिंग राशि ले रहें है। हालां‍कि कि कंपनी की तरफ से पल्‍सर 200 एनएस की बुकिंग शुरू किये जाने के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वही कुछ डीलरों का कहना है कि बुकिंग इसलिए शुरू की गई है क्‍योंकि भारतीय बाजार में पल्‍सर के नये मॉडल 200 एनएस की भारी मांग है। जिन ग्राहकों के पास पहले से ही पल्‍सर 180, या फिर पल्‍सर 220 मौजूद है वो भी इसे अपने मॉडल से अपग्रेड करने के लिए बेताब है।

आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने नई पल्‍सर 200 एनएस को आ‍स्‍ट्रीयन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम के साथ मिलकर तैयार किया है। इस बाइक में पहले के मॉडल के मुकाबले बेहतर तकनीकी का प्रयोग किया गया है। वहीं हाल ही में केटीएम ने भी भारतीय बाजार में अपनी 200 सीसी की क्षमता की शानदार न्‍यूड बाइक केटीएम ड्यूक को पेश‍ किया है। गौरतलब हो कि दोनों ही बाइकों में एक ही इंजन का प्रयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Bajaj Pulsar 200 NS is the latest hot rod from the Indian company. The new sports bike unveiled in January is expected to be launched in a few day but booking have reportedly been opened in some Bajaj showrooms.
Story first published: Tuesday, April 3, 2012, 17:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X