बजाज पल्‍सर ने रचा इतिहास

Bajaj Pulsar
बजाज की शानदार स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर ने एक शानदार इतिहास रच दिया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने जब भारतीय बाजार में इस शानदार बाइक को पेश किया था उस वक्‍त कंपनी ने इसकी इतनी बड़ी सफलता का अंदाजा भी नहीं लगाया था। बजाज ऑटो ने अपनी इस बेहतनी स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर को सन 2001 में भारतीय बाजार में पेश किया था, महज 11 वर्षो में पल्‍सर ने जो इतिहास रचा है वो किसी भी वाहन निर्माता के लिए एक सपने के सच होने जैसा ही होता है।

आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने अपनी 50 लाखवीं पल्‍सर की शानदार बिक्री की है। अब आप इस शानदार बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकतें है कि इसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। जब बजाज ऑटो ने इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया था, उस वक्‍त यह हैवी सीसी की इंजन क्षमता के सेग्‍मेंट में इकलौती बाइक नहीं थी बल्कि उस वक्‍त बाजार में हीरो होंडा की सीबीजी भी बेहतरीन फर्राटा भर रही थी।

लेकिन कुछ ही दिनो के बाद बजाज ने पल्‍सर के रेंज में इजाफा करते हुए पल्‍सर 150 सीसी, और 180 सीसी की क्षमता के साथ पेश कर दिया और यहीं शुरू हुआ पल्‍सर के सफलता का सफर। देखते देखते बजाज पल्‍सर युवाओं की पहली पसंद हो गई। बेहतरीन स्‍टायलिस लुक, मशक्‍यूलर बॉडी टाइप, और बेहतरी इंजन क्षमता के एक बेहतरीन मिश्रण इस बाइक में देखने को मिला।

पल्‍सर का सफर यहीं नहीं रूका देश भर में सफलता पूर्वक फर्राटा भरने के बाद कंपनी ने पल्‍सर के रेंज में और भी इजाफा करने की सोची। इसी क्रम में कंपनी ने पल्‍सर को 220 सीसी की क्षमता के पेश किया और आज भारतीय बाजार में पल्‍सर के एक बड़ी सीरीज मौजूद है जो कि पल्‍सर 135 सीसी, पल्‍सर 150 सीसी, पल्‍सर 180 सीसी, पल्‍सर 200 सीसी और पल्‍सर 220 सीसी की क्षमता के साथ मौजूद है।

बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक की लोकप्रियता का पूरा फायदा उठाया और ग्राहकों की इच्‍छा के अनुसार बाजार में बाइकों के रेंज को पेश किया। जब पल्‍सर के 180 सीसी की क्षमता के मॉडल को पेश किया गया था उस वक्‍त बाजार में बहुत से ऐसे ग्राहक थे जो कि पल्‍सर के खास स्‍पोर्टी लुक से लालायीत थे लेकिन इंजन क्षमता और माइलेज के कारण पल्‍सर को खरीदने से कतरा रहें थे लेकिन कंपनी ने मौके पर ग्राहकों के नब्‍ज को पकड़ते हुए पल्‍सर को कम सीसी की क्षमता के साथ भी बाजार में पेश कर दिया जो कि ग्राहकों के लिए कीमत और माइलेज दोनों रूपों में काफी पसंद आया।

हाल ही में बजाज ऑटो ने बीते ऑटो एक्‍सपो में बाजाज की पल्‍सर के नये मॉडल 200 सीसी को पेश किया था। अब बहुत जल्‍द ही यह बाइक बाजार में बिक्री के लिए भी पेश कर दी जायेगी। वहीं बजाज ऑटो के कुछ डीलरों ने इस नई बाइक की बुकिंग को भी शुरू कर दिया। आपको बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो ने इतालवी बाइक निर्माता कंपनी केटीएम के साथ हाथ मिलाया है और कंपनी ने नई पल्‍सर को केटीएम के साथ मिलकर ही तैयार किया है।

इसके अलावा कंपनी केटीएम के नई 200 सीसी की क्षमता की बाइक केटीएम ड्यूक को भी बाजार में पेश किया है। इस बाइक को भी भारतीय बाजार में युवाओं के द्वारा पसंद किया जा रहा है। लेकिन चुकी यह बाइक कीमत में थोड़ी ज्‍यादा है इसलिए बजाज के ग्राहकों को पल्‍सर 200 का बेसब्री से इंतजार है। वहीं कंपनी को भी उम्‍मीद है कि भारतीय बाजार में पल्‍सर का नया मॉडल काफी धमाल करेगा।

आपको बता दें कि बाजाज भारतीय बाजार में अपनी इस बेहतरीन बाइक के एक से बढ़कर एक शानदार मॉडलों को पेश करने की पूरी तैयारी में है। तो य‍कीन मानिए कि, बजाज पल्‍सर की बेहतरीन सीरीज आपको हमेशा अपना दिवाना बनाती रहेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी पल्‍सर के आने वाले नये मॉडलों में भी ज्‍यादा तकनीकी का प्रयोग करने जा रही है जो इस बाइक को अपने सेग्‍मेंट में सबसे अलग कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 India's second largest two wheeler maker Bajaj Auto makes a history. Company has registered massive sales of Sport bike Pulsar. As per information, Bajaj Auto has sold 5 million Pulsar.
Story first published: Sunday, April 8, 2012, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X