तकनीकी खराबी के चलते बजाज वापस लेगी पल्‍सर 220

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की सबसे शानदार स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर 220 में तकनीक खराबियां सामनें आई है जिसके कारण कंपनी ने अपनी इस बाइक में खराबियों को दूर करने के लिए रिकॉल किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बजाज पल्‍सर 220 के स्‍टार्टर में कुछ खराबी देखनें को मिली है जिसके कारण वाहन के चालू करने में समस्‍या आ रही है।

कंपनी ने बाइक में आई इस खराबी के चलते बाजार में मौजूदा बाइकों के स्‍टार्टर को बदलने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी अपने 220 के ग्राहकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्‍हे इसके बारें में जानकारी दे रही है और उनसे उनके बाइक के स्‍टार्टर को बदलवाने के लिए कह रही है। कंपनी निशुल्‍क ही इन खराब स्‍टार्टर को बदलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस रिप्‍लेसमेंट में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा महज 20 मिनट के भीतर ही आपकी बाइक से पुराना स्‍टार्टर निकाल कर उसकी जगह पर नया लगा दिया जायेगा।

यह समस्‍या कोई बहुत बड़ी नहीं है लेकिन आपको बता दें कि पल्‍सर 220 में कीक का ऑपसन नहीं दिया गया है जिसके कारण यदि आप कहीं जा रहें हो और बीच रास्‍तें में अचानक आपकी बाइक का स्‍टार्टर कोई समस्‍या पैदा कर दें तो यह आपके लिए आपकी एक समस्‍या पैदा कर सकता है। तो यदि आप भी है पल्‍सर 220 के मालिक तो बस इंतजार करिये अपनी बारी का आपको मोबाइल के द्वारा कंपनी सम्‍पर्क करेगी और आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर यह सुविधा प्राप्‍त कर सकतें है।

लेकिन ध्‍यान रहें यदि इसमें समय लगता है, यानी की आपसे मोबाइल द्वारा सम्‍पर्क नहीं किया गया है तो बेहतर यही होगा कि आप खुद अपने नजदीकी डीलर और सर्विस सेंटर से सम्‍प

Most Read Articles

Hindi
English summary

 India's second largest two wheeler maker Bajaj Auto has announced a reacall. Bajaj Pulsar 220 DTSi Recalled By Bajaj To Replace Faulty Starter Relay.
Story first published: Monday, February 27, 2012, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X