राजधानी में शुरू हुई पल्‍सर 200 एनएस की बिक्री, बुकिंग शुरू

दिल्‍ली में रहने वाले स्‍पोर्ट बाइक लवर्स के लिए यह एक शानदार खबर है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लो‍कप्रिय स्‍पोर्ट बाइक बजाज पल्‍सर के नये रेंज 200 एनएस को हाल ही में देश के सड़कों पर पेश किया है। कंपनी ने पहले इस बाइक को अपने होम टाउन पूणे में बिक्री के लिए उतारा था। इसी क्रम में कंपनी ने पल्‍सर 200 एनएस की बिक्री देश की राजधानी में भी शुरू कर दी है। बजाज ने पल्‍सर 200 एनएस की कीमत 85,000 रुपये (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) तय की है।

कंपनी ने इस बाइक को अपने सेग्‍मेंट में बेहद ही आकर्षक कीमत के साथ बाजार में पेश किया है। आपको यह बाइक दिल्‍ली की सड़कों पर ऑन रोड़ लगभग 94,300 रुपये की पड़ेगी। आपको बता दें कि उत्‍तर भारत में अभी अकेले दिल्‍ली में ही पल्‍सर 200 एनएस की बुकिंग को कंपनी ने शुरू किया है उसके बाद कंपनी अन्‍य महानगरों में भी बुकिंग जल्‍द ही शुरू करेगी। इस बाइक को पेश किये जाने के बाद से ही कंपनी को ग्राहकों की तरफ से बेहद ही शानदार प्रतिक्रियाएं हासिल हो रही है।

आपको बता दें कि बजाज पल्‍सर 200 एनएस इस वर्ष की बहुप्रतिक्षीत स्‍पोर्ट बाइक थी। कंपनी ने इस बाइक में 199.5 सीसी की क्षमता का शानदार डीटीसी-आई इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 23.17 बीएचपी की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा बेहद ही शानदार और आकर्षक लुक इस बाइक को और भी खास बना देता है। नई पलसर 200 एनएस में कंपनी ने मोनो शॉकर, डबल डिस्‍क ब्रेक और 6- स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

नई पल्‍सर पिक-अप के मामले में भी बेहद शानदार है। जी हां नई पल्‍सर महज 10 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़नें में सक्षम है। इस बाइक की अधिकतम गति लगभग 136 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस बाइक में जो सबसे खास बात है वो यह है कि कंपनी ने इसमें उसी गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है जिसे केटीएम की शानदार बाइक ड्यूक में प्रयोग किया गया है। अपने सेग्‍मेंट में पल्‍सर 200 एनएस एक बेहद ही शानदा स्‍पोर्ट बाइक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto has opened sales of its flagship Pulsar 200 NS in New Delhi. The Bajaj Pulsar 200 NS is available for bookings at Rs 85,000 (ex-showroom price) which will be transformed to an on-road price of Rs 94,300.
Story first published: Friday, June 29, 2012, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X