बजाज पेश करेगा 100 सीसी की सस्‍ती बॉक्‍सर

Bajaj Boxer
देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और इजाफा करने की सोच रही है। इस बार बजाज ऑटो भारतीय बाजार में 100 सीसी की क्षमता वाली कम कीमत की बॉक्‍सर को पेश करने की सोच रही है। हाल ही में भारतीय बाजार में बजाज ने अपनी बॉक्‍सर को 150 सीसी की इंजन क्षमता के साथ पेश किया था।

लेकिन बजाज ऑटो की यह नई पेशकश भारतीय सड़कों पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। जानकारों का मानना है कि बॉक्‍सर 150 कीमत में कम थी और कंपनी ने इसे ग्रामिण क्षेत्रों को ध्‍यान में रखकर ही तैयार किया था लेकिन लुक और फीचर्स कुछ खास नहीं थे जिसके कारण शहरी क्षेत्र से तो इस बाइक को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। वहीं ग्रामिण क्षेत्र में अभी सड़को की स्थिती खराब ही है जिसके चलते वहां के ग्राहक हैवी सीसी की क्षमता की बाइकों की तरफ रूख ही नहीं करते है।

शायद यही कारण है कि कंपनी की नई 150 सीसी की क्षमता की बॉक्‍सर कुछ कमाल न कर सकी। लेकिन अब कंपनी बॉक्‍सर को 100 सीसी की क्षमता के साथ कम कीमत में पेश करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी अपने इस नई बॉक्‍सर को नये लुक के साथ पेश करने की सोच रही है। इसके अलावा कंपनी नई बॉक्‍सर के माइलेज में भी काफी कुछ सुधार कर इसे बाजार में उतारेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The utility bike was revived by Bajaj Auto when it launched the Boxer 150. The new Boxer was attractive only in terms of its low price. Its rugged looks and lack of features meant it would not appeal to urban buyers. Although aimed at rural buyers, it appears that the Boxer 150 has not been very successful there too.
Story first published: Tuesday, February 21, 2012, 17:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X