अगले हफ्ते पेश हो सकती है नई पल्‍सर 200 एनएस

स्‍पोर्ट बाइक सेग्‍मेंट में इस समय सबसे ज्‍यादा इंतजार बजाज की आने वाली नई बाइक पल्‍सर 200 एनएस का हो रहा है। वहीं पल्‍सर के दिवानों का इंतजार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी इस बाइक को देश के सामने पेश किया था लेकिन अभी तक इस बाइक को बिक्री के लिए बाजार उतारा नहीं गया है।

बजाज ने पल्‍सर के रेंज में इजाफा करते हुए इस नये मॉडल को जब से पेश किया है लोगों की नजरें इस बाइक पर आ गड़ी है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस नये मॉडल के पेश किये जाने के तारीख आदि के बारें अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी अगले हफ्ते तक इस बाइक को बाजार में ला सकती है।


वहीं इस बाइक की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कुछ लोगों ने इस बाइक को बिक्री के लिए लॉन्‍च किये जाने से पूर्व ही इसकी बु‍किंग भी करा दी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो पल्‍सर 200 एनएस को पहले महाराष्‍ट्र राज्‍य में पेश करेगी उसके बाद अन्‍य राज्‍यों में इसे उतारा जायेगा।

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने एक निजी चैनल के साझात्‍कार के दौरान यह बात कही कि कंपनी इस बाइक को अप्रैल माह में ही पेश कर देना चाहती थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे बिक्री के लिए पेश नहीं किया जा सका। लेकिन अब कंपनी इसे जल्‍द ही लॉन्‍च करेगी।

बजाज पल्‍सर 220 एनएस को पेश करने के साथ ही पल्‍सर के एक शानदार रेंज को शुरू कर चुकी है। इस समय भारतीय बाजार में पल्‍सर 135, पल्‍सर 150, पल्‍सर 180, पल्‍सर 220, मौजूद है और पल्‍सर 200 एनएस बिक्री के लिए उतारी जाने वाली है। देश में अभी तक किसी भी स्‍पोर्ट बाइक में इतनी बड़ी रेंज किसी भी वाहन निर्माता के पास मौजूद नहीं है।

नये बजाज पल्‍सर 200 एनएस में कंपनी ने आकर्षक लुक के साथ ही 200 सीसी की दमदार क्षमता के इंजन का भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा तकनीकी फीचर्स के मामले में भी यह बाइक काफी शानदार है। यदि कीमत पर गौर करें तो नई पल्‍सर 200 एनएस की कीमत लगभग 1 लाख रूपये के आस-पास होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The latest news is that Bajaj is planning to launch the Pulsar 200NS next week in Maharashtra followed by other states across the country.
Story first published: Monday, May 21, 2012, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X